गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं को कला साधक सम्मान से नवाजेगी संस्कार भारती

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : संस्कार भारती बरेली महानगर ब्रज प्रांत की एक बैठक स्थानीय रामानुज दयाल सरस्वती शिशु मंदिर में प्रांतीय निर्देशानुसार आगामी गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य डी. प्रसाद उर्फ पप्पू वर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें सभी विधाओं के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाॅं सौंपी गई हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नटराज पूजन एवं कलागुरू सम्मान समारोह आयोजित करना है, जिसमें भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले गुरुओं को सम्मानित किया जाएगा। संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में चित्रकला, कत्थक नृत्य, शास्त्रीय संगीत एवं साहित्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कला गुरुओं को कला साधक सम्मान से नवाजा जाएगा।कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक- 13 जुलाई 2025 (रविवार) को स्थानीय लोक खुशहाली सभागार, स्टेडियम रोड पर किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें संगीत, गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, कवि सम्मेलन, एवं सामाजिक समरसता/ भारतीय संस्कृति पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम से संबंधित व अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई तथा आर्थिक सहयोग एवं दायित्व निर्धारण आदि पर विशेष बल दिया गया। विभिन्न विधाओं के पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व दिए गए जिसमें संगीत विधा के लिए संगीत प्रमुख संजय सक्सेना व उपाध्यक्ष नीलिमा रावत, चित्रकला के लिए चित्रकला प्रमुख दीप शिखा सक्सेना एवं कवि सम्मेलन के लिए साहित्य प्रमुख रोहित राकेश को दायित्व दिया गया। बैठक में महानगर अध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ,महामंत्री अमन पटेल (रुद्रा), कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रदीप रावत, मुकेश कुमार सक्सेना, डॉ. अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र रावत, सूरजपाल मौर्य, भारत सक्सेना एवं बाल कलाकार आरोही रावत आदि मौजूद रहे।