जयप्रकाश पांडे को प्रभारी एवं राणा प्रताप सिंह को संयोजक बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष, कार्यकर्ताओं ने दिया जिला एवं प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद

जयप्रकाश पांडे को प्रभारी एवं राणा प्रताप सिंह को संयोजक बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष, कार्यकर्ताओं ने दिया जिला एवं प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत अतरौलिया का प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश पांडे एवं सयोजक राणा प्रताप सिंह को बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। पार्टी के वरिष्ठ लोगों को आगामी नगर पंचायत अतरौलिया के चुनाव में पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए जयप्रकाश पांडे जी को प्रभारी एवं राणा प्रताप सिंह जी को संयोजक बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार जताया।
इस मौके पर सन 2006 में नगर पंचायत अतरौलिया में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके संगठन में तमाम जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके भावी चेयरमैन पद प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विवेक कुमार जायसवाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जिस समय मैं पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी था उस समय अतरौलिया क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी अपने चरम उत्कर्ष पर थी। कोई भी व्यक्ति भाजपा का प्रत्याशी बनने को तैयार नहीं था, फिर भी मैं यह जानते हुए भी कि भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनकर नगर पंचायत अतरौलिया का चुनाव जीता नहीं जा सकता है। पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु आदरणीय श्री जयप्रकाश पांडे जी के नेतृत्व में जो कि उस समय भी मेरे चुनाव में नगर पंचायत अतरौलिया के प्रभारी रहे पूरी दमदारी के साथ चुनावी जंग के मैदान में उतरा और सपा प्रत्याशी को नाको चने चबवा दिया था। मेरे उस चुनाव में पार्टी के ही कुछ लोगों ने पार्टी एवं समाज ने मेरे बढ़ते हुए प्रभाव के कारण पार्टी के साथ भीतरघात करते हुए सपा हराओ, बसपा जिताओ का नारा दिया किंतु वह लोग ना तो सपा को हरा पाए और ना बसपा को जीता पाए। जिसके कारण भाजपा पार्टी को चुनाव में जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया जिसका मुझे अत्यंत दुख हुआ। क्योंकि भाजपा पार्टी को जनसंघ काल से ही मेरे पिता जी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद जायसवाल ने पूरी इमानदारी और कर्मठता के साथ परिवार की चिंता किए बगैर अपने खून पसीने से सींचा था। पिताजी की मृत्यु के पश्चात उनके विचारधारा और प्रेरणा से प्रेरित होकर मैं भी पिताजी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए पूरी इमानदारी और कर्मठता के साथ समाजसेवा में भाजापा एवं पत्रकारिता के माध्यम से लगा हुआ हूं। और इस चुनाव में भी पार्टी का पुराना कार्यकर्ता होने के कारण मैंने अपनी दावेदारी चेयरमैन पद हेतु पार्टी नेतृत्व के सामने रख दिया है। पार्टी द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा वह पार्टी का कार्यकर्ता होने के कारण ससम्मान मुझे स्वीकार होगा।
श्री जायसवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहां की प्रत्याशी कोई भी हो हम भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान भाजपा की जीत में है। इसलिए हम कार्यकर्ताओं को स्वयं को प्रत्याशी मानते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु चुनाव की तैयारी में लग जाना है। आज जनता की निगाह भारतीय जनता पार्टी की तरफ है और ईमानदारी से अगर हम कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे तो निश्चित रुप से इस बार अतरौलिया नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल कर रहेगा।
इस मौके पर रमेश सिंह रामू, श्याम बिहारी चतुर्वेदी, रिंकू मोदनवाल, विवेक जायसवाल, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू, दिनेश मद्धेशिया, कृष्ण गोपाल सिंह, रामजतन मोदनवाल, उमेश जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल, हरिनाथ निषाद, श्री राम, श्री राम निषाद, बृजेश गौतम, दिलीप सोनी, शिवकुमार अग्रहरि, रामबाबू मद्धेशिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रुग्णता प्रबंधन पर दिया गया प्रशिक्षण

Sun Oct 16 , 2022
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रुग्णता प्रबंधन पर दिया गया प्रशिक्षण फाइलेरिया बीमारी रहेगी दूर अगर होगी जनभागेदारी: सीएमओ फाइलेरिया की दवाएं अवश्य खाएं खुद के साथ परिवार को संक्रमण से बचाएं:डा.ब्रजेश शुक्ला कन्नौज 15 अक्टूबर 2022 |फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर शनिवार को एक होटल में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को रुग्णता […]

You May Like

Breaking News

advertisement