Uncategorized
लोहड़ी के पावन अवसर पर अमृतवेला सोसाइटी ने गौशाला में गौमाता को गुड़ और चारा खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद लिया

फिरोजपुर 13 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
लोहड़ी के पावन अवसर पर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों ने अमृतसरी गेट, गौशाला में गौमाता को गुड़ और चारा खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गौमाता की सेवा के बाद गौमाता के चरणों में खड़े होकर गौमाता की जयकार की गई और सभी अमृतवेला सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिससे माहौल बहुत ही आनंदमय और भक्तिमय हो गया। अमृतवेला सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन नारंग ने कहा कि गौमाता की सेवा से भागवत प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है। गौमाता केवल एक पशु नहीं, बल्कि जीवनदायिनी, पूजनीय और आध्यात्मिक शक्ति का स्रोत है, जिसकी सेवा से जीवन धन्य हो जाता है। सचिव प्रदीप चानना ने कहा कि गौमाता वात्सल्य, संतोष और करुणा की साक्षात् मूर्ति है। निर्मातजीत अरोड़ा ने कहा कि गौमाता की सेवा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, संतान प्राप्ति और धन-धर्म की वृद्धि होती है। अजय मोंगा ने कहा कि गाय की पूजा से नौ ग्रह शांत होते हैं। करण मोंगा ने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति का आधार है। श्री राम, कृष्ण, परशुराम जैसे अवतारों ने भी गौ सेवा और गोधन की रक्षा की है। दीपक जोशी ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे अमृतवेला सोसाइटी के साथ आज गौ सेवा करने का मौका मिला। साजन वर्मा ने कहा कि गाय की छाया शुभ मानी जाती है और उसके दर्शन से दिन सफल हो जाता है। संजीव हांडा ने कहा कि गौ माता की सेवा करना केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और दिव्य आनंद प्राप्त करने का सर्वोच्च माध्यम माना गया है।




