Uncategorized
नवरात्री के शुभ अवसर पर कन्या पूजन एवं गौ पूजना का विशेष आयोजन संपन्न

लोकेशन लखनऊ
रिपोर्टर विपिन राजपूत
नवमी के पावन अवसर पर आज कैलाश धाम गौशाला, निवाजीखेड़ा (लखनऊ) में
भारतीय गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी एवं परिषद के सदस्य सूरज सिंह की उपस्थिति में नवरात्री के शुभ अवसर पर कन्या पूजन एवं गौ पूजना का विशेष आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भारतीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पासी एवं उनकी धर्मपत्नी रश्मि पासी और आकाश राजपूत, टीवी अभिनेत्री सविता राजपूत , गुड्डू तिवारी जी मिलाकर कन्या भोज का आयोजन कर नन्हीं कन्याओं को भोजन कराया तथा गौ माता का विधिवत पूजन किया।
गौशाला में हुए इस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने गौ सेवा एवं सनातन संस्कृति की परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।




