वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
आंवला : आंवला थाना क्षेत्र में एक दूसरे समुदाय की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी में बताया कि पीड़िता की मां अपने पति के साथ बरेली में डॉक्टर से दवाई लेने गई थी। घर पर उनकी तीन पुत्रियां अकेली थीं। इसी दौरान आरोपी कल्लू पुत्र कुलदीप निवासी सराय गली आंवला घर में घुस आया। उस समय बच्चियां बाहर खेल रही थीं।
आरोपी कल्लू ने एक बच्ची को कमरे में जबरजस्ती खींच कर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके सीने पर हाथ फेरा। बच्ची के चीखने पर उसकी छोटी बहनें वहां आ गईं। आरोपी उसे धक्का देकर भाग गया। जाते समय उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। मां जब दवा लेकर घर लौटी तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया मगर कुछ समय बाद आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया। आरोपी कल्लू पीड़िता को लगातार मुकदमा वापस लेने के लिये धमका रहा है तथा कह रहा है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो तेरी लड़की का चेहरा तेजाब डालकर जला दूंगा। आरोपी कल्लू खुलेआम मोहल्ले में घूम रहा है पीड़िता ने अपनी व अपनी पुत्री की जान माल का खतरा बताया है। पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।