जालौन: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने किया याद, दी विनम्र श्रद्धांजलि

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने किया याद, दी विनम्र श्रद्धांजलि

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)नगर के मुहल्ला गोखले नगर स्थित कोरी धर्मशाला में दिन मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश वर्मा के आतिथ्य में संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्य तिथि बडे ही सादगी के साथ मनायी गयी जिसमें सर्व प्रथम भाजपाइयों ने ने बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये इस अवसर पर सामूहिक संगोष्ठी में बोलते हुए कहा कि बाबा साहब का सपना था कि पूरा समाज समानता के साथ रहे जिसमें सभी को सम्मान सुरक्षा और सदभावना से जीने का अधिकार है हमें समतामूलक समाज के निर्माण के लिए विभाजन करी शक्तियों के खिलाफ एक जुट होकर लड़ना होगा तभी हम खुशहाल सशक्त एवं समृद्ध भारत का सपना पूरा कर पाएंगे उन्होंने आगे बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर ने 6 दिसम्बर 1956 को अंतिम सांस ली थी इसके पूर्व बाबा साहब ने छुआ छूत और जाति बाद के खात्मे के लिए कई आंदोलन किये उन्होंने अपना पूरा जीबन गरीबो दलितों और समाज के पिछड़े बर्गों के उत्थान के लिए न्यौछाबर कर दिया बे स्वतंत्र भारत के प्रथम एवं बिधि एवं न्याय मंत्री भारतीय संविधान के जनक एवं गणराज्य के निर्माता थे उनके बिचार ऐसे रहे है जिसे न तो दलित राजनीति करने बाली पार्टियां खारिज कर पायीं है और न ही सवर्णों की राजनीति करने बाली पार्टियां इस लिए हमें बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर बाबा साहब के सपनों को पूरा करना है इस दौरान भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता नामित सभाषद शम्भू दयाल स्वर्णकार पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी लला सभाषद रवि कुशवाहा नरेश कुशवाहा ओ पी कुशवाहा सौरभ पुरवार मुकेश राठौर अजय कुशवाहा मनीष नगरिया अरविंद कुशवाहा सहित कार्यक्रम संयोजक प्रदीप वर्मा महामंत्री ओपी कुशवाहाआदि मौजूद रहे उक्त संगोष्ठी का संचालन सुनील कांत तिवारी ने से किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>कलेक्टर ने बलौदा विकासखंड के सुदूर क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्र खैजा और खिसोरा का किया निरीक्षण</strong>

Thu Dec 8 , 2022
धान खरीदी से संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किया औचक निरीक्षण कलेक्टर ने ट्रक में लोडेड धान को उतरवाकर धान की मात्रा, गुणवत्ता और किस्म का कराया जांच धान खरीदी केन्द्र खैजा में अनियमितता पाए जाने पर खरीदी केन्द्र प्रभारी को तत्काल हटाने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement