जिला स्थापना दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे विभिन्न कार्यक्रम : डीएम

जिला स्थापना दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे विभिन्न कार्यक्रम : डीएम

हाजीपुर(वैशाली)नगर निकाय निर्वाचन को लेकर प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर वैशाली जिला स्थापना दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम होंगे।इन कार्यक्रमों का केन्द्र बिन्दु विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र होंगे।जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में अपर समाहर्त्ता एवं उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वैशाली समाहरणालय सभागार में स्थापना दिवस समारोह का सांकेतिक रूप में आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर सुबह के 10:30 बजे जिलाधिकारी दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगें एवं उपस्थित पदाधिकारीगण, कर्मीगण तथा गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगें।इसके पश्चात् जिला योजना पदाधिकारी के द्वारा वैशाली के उद्भव और विकास पर प्रकाश डाला जायेगा।इस अवसर पर वैशाली कलामंच के कालाकारों के द्वारा लोकतंत्र आधारित नाट्य में ही हूँ। वैशाली की प्रस्तुति दी जाएगी।इसके पश्चात् नव चयनित चौकीदार,दफादारों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।देसरी प्रखंड के गाजीपुर के अभय कुमार जिनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में कैलेण्डर दिवस बताने के लिए दर्ज है का प्रस्तुतिकरण कराया जाएगा।इनके द्वारा मेमोरी तकनीक सिखाने के लिए अपना ऐप भी बनाया गया है।अभय कुमार की प्रस्तुति के बाद ट्राईसाईकिल का वितरण कार्यक्रम रखा गया है।जिलाधिकारी के द्वारा समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने एवं संचिकाओं को लाल कपड़े में बाँधकर सुरक्षित रखने का निदेश दिया गया है। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि रेड क्रॉस सोसाईटी के तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर कम-से-कम 50 यूनीट ब्लड जमा करायें।उप विकास आयुक्त को पूरे जिला में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर वन विभाग के सौजन्य से 51 हजार वृक्षारोपण कराने का निदेश दिया गया। प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सरकारी भवनों को सजाने का निर्देश भी दिया गया है।50 वाँ जिला स्थापना दिवस के अवसर पर वैशाली जिला के नगर क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों की धूम रहेगी।सुबह में स्कूली बच्चे प्रभातफेरी निकालेंगे।हाई स्कूलों के छात्र-छात्रा साईकिल रैली निकालेंगे। जीविका के द्वारा मद्यनिषेद्य आधारित रैली निकालकर लोगों को नशा नहीं करने का संदेश दिया जाएगा।नेहरू युवा केन्द्र एवं स्काउट गाईड के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं स्वच्छता रैली निकाली जाएगी। डीपीएम जीविका को निदेश दिया गया है कि जीविका समूह की बैठक कराकर वैशाली जिला स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी जाय।इस अवसर पर डीआरसीसी हाजीपुर में रोजगार कैम्प का आयोजन भी कराया जाएगा।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022

Thu Oct 13 , 2022
पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022हम सभी ने ठाना है विभिन्न खेलों को बढाना है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है :- पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने कहा । पनोरमा स्पोर्ट्स मैच परिणाम:- बैडमिंटन बालिका वर्ग में अंडर 16 […]

You May Like

Breaking News

advertisement