अतरौलिया आज़मगढ़: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी में इस्लामी झंडों के साथ शान से लहरा गया तिरंगा, अंजुमनों ने पढ़ा नात

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी में इस्लामी झंडों के साथ शान से लहरा गया तिरंगा, अंजुमनों ने पढ़ा नात

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ जामा मस्जिद अतरौलिया के पेश इमाम हजरत मौलाना अब्दुल बारी नईमी व मौलाना अख्तर रजा ने अंजुमनों के सदस्यों के हौसला को देखते हुए कहा कि इस्लाम आपसी मोहब्बत व मिल्लत के साथ ही देता है मुल्क में अमन- चैन और हिफाजत का पैगाम। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर संसार में भाईचारा व अमन-चैन का माहौल कायम किया जा सकता है।
मोमिन टोला में अन्जुमन के सदस्य जियाताब ने तो अब्दुल कलाम नगर में चेयरमैन सुभाष चन्द्र जायसवाल ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर अन्जुमनों व जुलूस को रवाना किया।
नगर पंचायत अतरौलिया सहित पूरा क्षेत्र पैग़ंबरे इस्लाम की पैदाइश के मौके यानी ईद मिलादुन्नबी के जश्न में डूब गया। क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों में सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, सरताज की आमद मरहबा आदि के नारों से पूरा नगर बुलंद हो गया। कई स्थानों पर हिंदू समुदाय के लोगों ने भी अन्जुमनों व जुलूस का स्वागत किया। और गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल पेश की। इलाके के सभी मस्जिदों को विद्युत झालरों से सजाया गया। मोहल्लों के सभी रास्ते विद्युत झालरों तथा रंगीन झालरों से सजाया गया। नौजवान अन्जुमनों के कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर को सरकार की आमद पर दुल्हन की तरह सजाया। नगर पंचायत अतरौलिया में निकले जुलूस ए मोहम्मदी में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जुलूस में इस्लामी झन्डों के साथ तिरंगा झंडा भी लहराया गया। जिसमें देश प्रेम देखने को मिला।जुलूसे मोहम्मदी में काफी तादाद में अंजूमनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जगह- जगह झांकियां सजाई गई। कहीं गुंबदे खजरा तो कहीं हाजी अली का नजारा तो कहीं देवा शरीफ, कहीं काबा शरीफ़ तो कहीं मक्का, तो कहीं बैतूल मुकद्दस की झांकियां सजाई गई। झांकी को देखने के लिए काफी भीड़ नजर आयी। झांकियां बनाने वाले कार्यकर्ताओं, सदस्यों को लोगों ने भूर भूर प्रशंसा की तथा इनामों से नवाजा गया।और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अन्जुमनों ने नात ए पाक का नजराना पेश कर लोगों के दिलों में नूर की रोशनी भर कर दी ।नात के माध्यम से अन्जुमनों ने आका व मौला मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के जीवन और उनके संदेशों पर रोशनी डाली। नगर के मोमिनपुरा उत्तरी वह मोमिनपुरा दक्षिणी के अंजुमन अहबाबे अहले सुन्नत व अन्जुमन आशिकाने मुस्तफा के सदस्यों द्वारा निकाले गए बारा रबीउलअव्वल का जुलूस पूरे शानो शौकत के साथ हुजूर स. आ. वसल्लम की शान में नातिया कलाम पढ़ते बरन चौक, राम जानकी मंदिर होते हुए थाना रोड स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर पहुंचे, यहां पर मौजूद अंजुमन फेदाए हक अब्दुल कलाम नगर के सदस्यों द्वारा खैरमकदम किया गया। वहीं पर हिंदू भाइयों ने भी सभी अंजुमनों को गुलपोशी कर खैरमकदम किया ।वहां सभी अंजुमन एक साथ मिलकर नारे तकबीर अल्लाहो अकबर, नारे रिसालत या रसूलल्ला, और इस्लाम जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद की सदा बुलंद करते हुए और नातिया कलाम पढ़ते हुए सब्जी मंडी होते हुए केशरी चौक पर पहुंचे जहां पर पूजा पंडालों के सदस्यों ने जमकर अंजुमनों का स्वागत किया। जुलूस केशरी चौक से चलकर बालक दास बाबा मंदिर होते हुए स्वर्गीय डा०मतलूब के दरवाजे पर पहुंचा, जहां समसन अन्सारी, रियाज उर्फ साधू अन्सारी, अंजुमन फेदाए हक के सदर शादाब अंसारी द्वारा सभी सदस्यों तथा ओलमाओं ,नातखां हजरात व जुलूस में शामिल सभी का इस्तकबाल करते हुए जलपान कराया। जुलूस फिर वापस सब्जी मंडी होते हुए जायसवाल त्रिमुहानी पहुंचा जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने अंजुमनों का स्वागत फूल मालाओं से किया। तथा बच्चों में मिठाई बांटी। इस दौरान बच्चों और नौजवानों ने सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा, हजूर की आमद मरहबा की सदाओं से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया। जुलूस में देश की मोहब्बत का भी जज्बा देखने को मिला। दशहरा व रबीउल अव्वल को देखते हुए जुलूस के साथ स्थानीय पुलिस व थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी, प्रशिक्षु सी.ओ.गौरव शर्मा, सी.ओ.बूढ़नपुर सिध्दार्थ तोमर, उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद,नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई थानों की पुलिस दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। जायसवाल त्रिमुहानी से जुलूस निकलकर शंकर त्रिमुहानी, नेताजी जगदीश चौक स्टेशन रोड होते हुए मोमिनपुर पूरा दक्षिणी पहुंची। जहां पर सभासद सद्दाम हुसैन, हाजी सगीर अंसारी,हाजी अनवर अंसारी, सलीम अंसारी, नसीम शाह, बदरुद्दीन, अजीजुर्रहमान अन्सारी, लालू अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, मुस्ताक अहमद आदि ने अंजुमनों का खैर मकदम किया। फिर जुलूस पूरब पोखरा रोड मोमिनपुरा उत्तरी, बरन चौक होते हुए जामा मस्जिद पहुंची। नगर में जगह जगह लोगों ने अंजुमनों में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए शरबत, हलुवा, काफी, बिस्कुट आदि खिलाया। वहीं वयोवृद्ध सभासद तजम्मुल हुसैन, सभासद जावेद कुरैशी, अनवार अहमद, अशफाक अहमद आदि लोगों ने खैर मकदम कर गुलपोशी की। जगह-जगह लगे झांकियों को देखने के लिए जनमानस की काफी भीड़ रही। लोग झांकियों को देखकर कलाकारों व अंजूमनों के सदस्यों की खूब सराहना किया। तथा लोगों ने अपने-अपने घरों में घी के दीए जलाकर एवं अपने अपने घरों में विद्युत की झालरों से सजाकर हुजूर की आमद की खुशियां मनाई। जुलूस में अन्सारुल हक अंसारी, नसीम शाह,नसीम सिद्दीकी, गुलाम मोहम्मद कुरैशी, मशहूर अंसारी, मोहम्मद रजा़ अंसारी, रियाज अहमद, हाजी सगीर अंसारी, शादाब अंसारी, सभासद सद्दाम हुसैन, शहाबुद्दीन अंसारी, हाफीज अहमद, हाफिज मोबीन,मौलाना अख्तर रजा, नसरुद्दीन, समसन अन्सारी, सैफुल्ला अंसारी, सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। नगर में जुलूस के दौरान कुछ टकराव की स्थिति हुई लेकिन पुलिस प्रशासन के सूझबूझ और मुस्तैदी से जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली। देर रात सलातो सलाम के बाद जलसा व जुलूस सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रामचंद्र जायसवाल, हिमांशु उर्फ टीटू विनायकर, डॉक्टर धर्मेन्द्र निषाद, दिनेश मद्धेशिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्रा , विवेक कुमार जायसवाल भावी चेयरमैन पद प्रत्याशी एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष नवनीत जायसवाल काफी संख्या में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैसी के पदाधिकारियों को सैक्टर 5 में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

Sun Oct 9 , 2022
मैसी के पदाधिकारियों को सैक्टर 5 में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अग्रवाल सभा ने मैसी के शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए किया गया सम्मानित। कुरुक्षेत्र,9 अक्तूबर : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) […]

You May Like

Breaking News

advertisement