अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,बच्चे की बीमारी का हवाला देकर उधार मांगे पैसे वापस देने में कर रही है महिला टाल मटोल. जब उधारी देने वाली महिला उसके घर पैसे मांगने गई तो उसके शराबी पति ने बुरी नियत से महिला जो पकड़ लिया। महिला जैसे तैसे शराबी के चंगुल से मुक्त हुई, महिला ने थाने में जाकर इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी लेकिन थाना पुलिस ने महिला की एक नहीं सुनी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी महिला ने अपर पुलिस महानिदेशक को दी. अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर थाना सीबीगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सीबीगंज क्षेत्र के खलीलपुर मोहल्ले के रहने वाले प्रताप यादव की पत्नी सुनीता यादव ने कस्वे की मरघट वाली गली की वर्षा दिनकर से अपने बच्चे की बीमारी का हवाला देकर अक्टूबर 2023 में पैसे उधार मांगे थे और दीपावली से पहले ही वापस करने का वादा भी किया था. वर्षा बताती हैं उन्होंने बच्चे की बीमारी को ध्यान में रखकर सहानुभूति दिखाते हुए अपने गहने गिरवी रखकर पचपन हजार रुपए का इंतजाम करके सुनीता यादव को दे दिए थे, सुनीता ने वर्षा से दीपावली से पहले रुपए वापस करने का वादा भी किया था, लेकिन जब वर्षा 11 नवम्बर को उधारी के रुपए वापस मांगने सुनीता के घर पहुंची तो सुनीता अपने घर में ही थी, घर में मौजूद उसके पति प्रताप ने शराब पीये हुए था जिसने पहले तो वर्षा को जाति सूचक गालियां दी और फिर बुरी नीयत से पकड़कर जमीन पर गिरा लिया, वर्षा के हाथ में स्कूटी की चाबी थी वर्षा की स्कूटी की चाबी से प्रताप के सिर पर चोट लगी जिसके कारण वर्षा जैसे तैसे उसके चंगुल से मुक्त हो पाई. वर्षा ने इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी लेकिन थाना पुलिस ने वर्षा की एक नहीं सुनी. सुनीता और उसके पति के द्वारा वर्षा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के कारण परेशान होकर वर्षा ने पूरी घटना अपर पुलिस महानिदेशक के सामने रखी. अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए सुनीता और सुनीता के पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खेती की उपजाऊ जमीन से मिट्टी खनन करने को मना किया, तो माफिया ने जान से मारने का किया प्रयास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने की शिकायत

Tue Jan 16 , 2024
खेती की उपजाऊ जमीन से मिट्टी खनन करने को मना किया, तो माफिया ने जान से मारने का किया प्रयास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने की शिकायत दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज,अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक ताजा मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच […]

You May Like

advertisement