उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिला इकाई आजमगढ़ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो अलग-अलग 9 सूत्रीय और 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

11जून 2025, आजमगढ़
उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिला इकाई आजमगढ़ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो अलग-अलग 9 सूत्रीय और 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने, जर्जर तारों को बदलकर बिजली आन एग्रीकल्चर मार्केटिंग काआपूर्ति सुनिश्चित करने , बिजली आपूर्ति 18घंटे सुनिश्चित करने, बिजली बिल माफ करने , नेशनल पालिसी फ्रेमवर्क का मसौदा वापस लेने, अमेरिका से मुक्त व्यापार वार्ता रद्द करने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने, बिजली विधेयक 2022 वापस लेने , भूमि-अधिग्रहण कानून 2013का पालन शक्ति से लागू करने ,60साल के किसानों को 10000मासिक पेंशन लागू करने की मांग की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान सभा आजमगढ़ के जिला मंत्री कामरेड वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि मोदी सरकार किसानों से किए गए वादों से पीछे हट गई है और बिजली का निजीकरण करने, बिजली महंगी करने, कृषि कानून को पार्टवाइज लागू करने, और गांव में गरीबों पर मनमानी बिजली बिल लगाने और उनकी बिजली काट कर अंधेरे में ढकेलने की साज़िश कर रही है सरकार के सभी मनमाने फैसले का हम विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि हम लोगों की मांग नहीं मानी गयी तो आने वाले दिनों में किसानों को संगठित कर आन्दोलन तेज किया जाएगा कार्यक्रम को किसान महासभा के जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह, उत्तर प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष कामरेड लालमन, कामरेड रामजन्म यादव, कामरेड रामबृक्ष मास्टर, कामरेड रामनिहोर, कामरेड केशव यादव कामरेड फूलचंद, कामरेड फैजान, कामरेड एमकेतु यादव कामरेड संजय आदि शामिल रहे ।
विनोद सिंह, जिला प्रभारी किसान महासभा आजमगढ़
9369604982