आज़मगढ़: मतगणना के पूर्व मतगणना स्थल बेलईसा पर बवाल करने वाले अभियुक्तों में से एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सिधारी
मतगणना के पूर्व मतगणना स्थल बेलईसा पर बवाल करने वाले अभियुक्तों में से एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना – विगत दिनों सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान समाज वादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव द्वारा मतगणना के पूर्व विभिन्न जनपदों में रखी गयी ईवीएम के बदले जाने की आशंका के बीच उसकी सुरक्षा हेतु सपा कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल पर पूर्व से ही मौजूद रहने को कहा गया जिसके क्रम में जनपद आजमगढ़ में बेलईसा स्थित एफसीआई गोदान (मतगणना स्थल) पर दिनांक 09.03.2022 को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्र होकर मतगणना स्थल की ओर जा रहे अधिकारियों के वाहनों को रोककर अभद्र पूर्ण व्यवहार करते हुए चेकिंग की जा रही थी तथा उनके द्वारा वी0डी0ओ0 अजमतगढ़ की स्कार्पियो गाड़ी को रोककर चेक किया गया तथा उसमें से अप्रयुक्त मतपत्रों के प्राप्त होने पर हंगामा करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की गयी तथा रास्ता अवरूद्ध करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी जिसके सम्बन्ध में थाना सिधारी पर व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह द्वारा तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें विवेचना के दौरान नामित अभियुक्तगण के अतिरिक्त हकीम बेग पुत्र समीम बेग निवासी चकईनामी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, मोनू यादव पुत्र प्रेमप्रकाश यादव निवासी सुराही थाना मुबारकपुर (आर.के.स्कूल), शैलेन्द्र यादव पुत्र स्व0 हरिहर यादव निवासी बैठौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, तेजा यादव पुत्र अज्ञात ग्राम तमौली थाना रानी की सराय आजमगढ़ प्रकाश में आये।
गिरफ्तारी का विवरण – आज दिनांक 08.05.2022 को उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह कां0 अंशुमान सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र यादव पुत्र स्व0 हरिहर यादव निवासी बैठौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष को समय 11.30 बजे छतवारा बाजार से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 120/22 धारा 147/341/353/504/188/427 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 120/22 धारा 147/341/353/504/188/427 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
2.मु0अ0सं0- 337/20 धारा 188/269 भादवि व 3 महामारी अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
शैलेन्द्र यादव पुत्र स्व0 हरिहर यादव निवासी बैठौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 सुनील कुमार थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

  1. कां0 अंशुमान सिंह थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़/ मेहनगर: एक वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रू.का इनामिया अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस भी बरामद

Sun May 8 , 2022
थाना- गम्भीरपुरएक वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रू.का इनामिया अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस भी बरामद।1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- अभियुक्त एक शातिर वाहन चोरी व चोरी करने का अभ्यस्त मनबढ़ गुण्डा किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा दिनांक 29.07.21 की रात में […]

You May Like

advertisement