श्रमिकों के पंजीयन हेतु मोबाईल कैम्प का आयोजन

कोण्डागांव, 07 जनवरी 2026/ जिले के विभिन्न विकासखण्डों में श्रम विभाग के द्वारा मोबाइल कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा। पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु आवश्यक मूल दस्तावेज आधारकार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का), राशन कार्ड, बैंकपासबुक, मोबाईल साथ लायेंगे एवं असंगठित कर्मकार के पंजीयन हेतु सरपंच या पार्षद द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाईल कैम्प का आयोजन फरसगांव विकासखण्ड में 12 जनवरी 2026 को ग्राम कुल्हाड़गांव, भुरकाभाटा, भण्डारसिवनी के लिए ग्राम पंचायत कुल्हाड़गांव में, 15 जनवरी 2026 को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम बाखरा, राजागांव, दहीकोंगा के लिए ग्राम पंचायत बाखरा में, 19 जनवरी 2026 को माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम टेड़मुडा, हाड़ीगांव, लभा के लिए ग्राम पंचायत टेड़मुडा में, 22 जनवरी 2026 को कोण्डगाांव विकासखण्ड के ग्राम हासेल, रानापाल, हथकली के लिए ग्राम पंचायत हासेल में, 27 जनवरी 2026 को फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम शंकरपुर, बैल, पश्चिम बोरगांव के लिए शंकरपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 30 जनवरी 2026 को माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम कोटबेल, पुसापाल, सोनाबेड़ा के लिए ग्राम पंचायत पुसापाल में, 02 फरवरी 2026 को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम भोगाड़ी, इंदागांव, लेमड़ी के लिए ग्राम पंचायत भोगाड़ी में, 05 फरवरी 2026 को केशकाल विकासखण्ड के ग्राम कुएंमारी, उपरबेदी, मिड़दे के लिए ग्राम पंचायत कुएंमारी में, 09 फरवरी 2026 को फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम मैनपुर, गोहड़ा, बोरपाल के लिए ग्राम पंचायत मैनपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।




