हरियाणा: 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में गीता जयंती के अवसर कार्यक्रमों का आयोजन, प्रदूषण मुक्त अभियान के अंतर्गत बैग वितरित

18 मंजिला ज्ञान मंदिर में गीता जयंती के अवसर कार्यक्रमों का आयोजन, प्रदूषण मुक्त अभियान के अंतर्गत बैग वितरित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 26 अक्तूबर : ब्रह्मसरोवर के तट पर निर्माणाधीन 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में गीता जयंती के अवसर पर भी कार्यक्रमों को जोड़ा जायेगा। इसकी रुपरेखा वर्ष के अंतिम सूर्यग्रहण के अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा तैयार की गई। 18 मंजिला ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में इस मौके पर सूर्यग्रहण के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूजा अर्चना की। इसी अवसर पर भव्य भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी। अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में सूर्य ग्रहण के अवसर पर तीन दिन से निरंतर भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। ग्रहण की अवधि में  18 मंजिला ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मैनेजमेंट सदस्यों ने हवन किया। साथ ही सूर्य ग्रहण स्नान के उपरांत प्रदूषण मुक्त अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा अधिकृत नॉन कोण बैग वितरित किए गए। इसी अवसर पर जरूरतमंदों को पांच तरह के अनाज भी वितरित किए गए। ट्रस्टी जय भगवान सिंगला ने कहा कि 18 मंजिला ज्ञान मंदिर कुरुक्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश एवं विश्व के लिए अनूठी चीज है। यह एशिया का ऐसा मंदिर बन रहा है जिस की भव्यता देखते ही बनेगी। यहां नित्य प्रति धार्मिक कार्य तो होते रहते है लेकिन सूर्य ग्रहण के अवसर पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालु भक्ति के कार्यक्रम में शामिल हुए। गरीबों एवं जरूरतमंदों को दान किया गया।  
प्रदूषण मुक्त अभियान के अंतर्गत बैग वितरित करते हुए एवं भजन संकीर्तन करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर लगाया गया जूस का लंगर

Thu Oct 27 , 2022
सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर लगाया गया जूस का लंगर। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 26 अक्तूबर : सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा पांचाल धर्मशाला में भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर जूस का भंडारा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा समाज […]

You May Like

advertisement