देहरादून: श्री महाकाल लोक लोकार्पण पर महाकाल के भक्त संस्था दुवारा मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन

श्री महाकाल लोक का लोकार्पण के उपलक्ष में देहरादून की प्रमुख महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था एवं श्री साई श्रद्धा धाम ने तिलक रोड पर हलवा वितरण कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाए दी बाबा महाकाल की भक्ति में झूमे संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि आज देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन नगरी में “महाकाल लोक” का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया इसी उपलक्ष में संस्था ने यह कार्यक्रम रखा। कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ने बताया कि परियोजना के तहत मंदिर परिसर का करीब सात गुना विस्तार किया जाएगा। पूरी परियोजना की कुल लागत लगभग 850 करोड़ रुपये है। मंदिर के मौजूदा तीर्थयात्रियों की संख्या, जो लगभग 1.5 करोड़ प्रति वर्ष है, दोगुना होने की उम्मीद है। इस परियोजना के विकास की योजना दो चरणों में बनाई गई है महाकाल पथ में 108 स्तंभ(खंभे) हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप (नृत्य रूप) को दर्शाते हैं। महाकाल पथ के किनारे भगवान शिव के जीवन को दर्शाने वाली कई धार्मिक मूर्तियां स्थापित की गई हैं। पथ के साथ भित्ति दीवार चित्र शिव पुराण की कहानियों पर आधारित हैं जिनमें सृजन कार्य, गणेश का जन्म, सती और दक्ष कहानियां आदि शामिल हैं। 2.5 हेक्टेयर में फैला प्लाजा क्षेत्र कमल के तालाब से घिरा हुआ है और इसमें फव्वारे के साथ शिव की मूर्ति भी स्थापित हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सर्विलांस कैमरों की मदद से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा इस पूरे परिसर की चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी। आज के कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी,श्री शिरडी साई श्रद्धा धाम के प्रबंधक शरत नागलिया,अक्षत नागलिया,कार्तिक बंसल,मनी ढींगरा,अनित बेरी,विनीत नागपाल,ऋषभ माटा, नीलेश माटा, के एम अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,हर्ष सूरी,नवेन्दु चौहान,आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एकता नगर में श्रीमद्ध भागवत कथा का शुभारम्भ निकाली गई क्लश यात्रा

Tue Oct 11 , 2022
एकता नगर में श्रीमद्ध भागवत कथा का शुभारम्भ निकाली गई क्लश यात्रा फ़िरोज़पुर 11अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- एकता नगर निवासियों की तरफ़ से श्रीमद्ध भागवत का आयोजन किया जा रहा है। कथा का दिव्य आयोजन नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल में परम पूज्य श्री दीन दयालु जी के शिष्य असमंजस […]

You May Like

Breaking News

advertisement