83653 वादों में से 51288 वादों का किया गया निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया शुभारंभ

83653 वादों में से 51288 वादों का किया गया निस्तारण ₹224500 की धनराशि अर्थदंड किया गया आरोपीत

आजमगढ़: जिला न्यायाधीश के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिह की अध्यक्षता में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूष्पार्चन कर राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ जिला न्यायाधीश नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ओम प्रकाश वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री अनीता देखरेख में किया गया इस अवसर पर सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारी वह गणमान्य की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पर्चन किया गया न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंह लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है जिसमें किसी पक्ष की हार नहीं होती है और सिविल मामलों में कोर्ट की भी संबंधित पक्ष की फीस भी वापस हो जाती है बार काउंसिल के अध्यक्ष ने ई चालान को लेकर बताया कि ई चालान लोक अदालत में ही निपटा कर खत्म कर दिया जाए आम जनता पैसा लोक अदालत में जमा करने के बाद रसीद लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने बाद महीनों बाद ई चालान का निस्तारण होता है न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी बैंक अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया कि बैंक के लेनदेन के मामले को जल्द ही निपटा कर खत्म किया जाए जिससे आम जनता को ज्यादा चक्कर न लगाना पडे पारिवारिक न्यायालय द्वारा अलग-अलग रह रहे दंपतियों विवादों का निस्तारण करा कर उनको एक साथ रहने तथा दंपतियों को आशीर्वाद देकर व माला पहनाकर विदा किया गया मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट द्वारा 668 वादों का निस्तारण किया गया ₹224500 की धनराशि व अर्थदंड आरोपित किया गया विभिन्न बैंकों तथा बीएसएनल द्वारा भी स्टाल लगाकर फ्री लिटिगेशन के 1074 तथा जिला प्रशासन द्वारा फ्री लिटिगेशन स्तर पर 44893 वादों का निस्तारण किया गया इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 83653 वादों में से 51288 वादों का निस्तारण करा दिया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज:केंचुआ खाद गुणवत्ता युक्त उत्पादन का आधार: डॉ अरविंद कुमार

Sat Aug 13 , 2022
केंचुआ खाद गुणवत्ता युक्त उत्पादन का आधार: डॉ अरविंद कुमारजलालाबाद। कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11से 17 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन के कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरे दिन केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक एवं प्रयोग व हर […]

You May Like

advertisement