पंचकूला पुलिस को कामयाबी हासिल,चालक के साथ लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को किया काबू

पंचकूला पुलिस को कामयाबी हासिल,चालक के साथ लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को किया काबू।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पंचकूला 10 अक्तूबर : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना सेक्टर 05 पर्यवक्षण अधिकारी एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में प्रंबधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिंह व इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा दिनांक 8 अक्तूबर 2022 को सेक्टर 12 रोड पर हुई डकैती की वारदात को अन्जाम देनें वालें 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनमोल बेदी पुत्र सुरजीत बेदी वासी गाँव रैली सेक्टर 12-ए पंचकूला उम्र 23 साल, अकिंत पुत्र बचे लाल वासी रैली सेक्टर 12-ए पंचकूला उम्र 19 साल, राजन पुत्र नरेश वासी सेक्टर 12-ए रैली पंचकूला तथा संजू उर्फ कांचा वासी सेक्टर 12-ए रैली उम्र 22 साल तथा रोहित पुत्र सोनू राम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित सुखविन्द्र पुत्र सोमनाथ वासी झीडीवाला नारायणगढ अम्बाला नें पुलिस चौकी सेक्टर 02 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 8 अक्तूबर 2022 को वह अपनी अशोका पिक अप ट्रक में काला आम्ब से सामान भरकर पंचकूला फेस-1 पंचकूला उतारनें के लिए जा रहा था सुबह करीब 10.15 बजे एक स्वीफट गाडी में पांच नामालूम लडके आए और गाडी के आगे कार लगाकर पीडित को चाकू दिखाकर जबरदस्ती मारपिटाई करके व किसी नुकीली चीज से वार करके गाडी के अन्दर से पर्स नगद 5 हजार रुपयें गाडी का सीसा तोडकर भाग गये । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 341/395 तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया। जिस मामलें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला के आदेशानुसार ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें पाँचो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से पर्स तथा नकदी को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जगतगुरु शंकराचार्य (गोवर्धन मठ) स्वागत समिति ने कुरुक्षेत्र सहित अन्य शहरों में शुरू की बैठकें

Mon Oct 10 , 2022
जगतगुरु शंकराचार्य (गोवर्धन मठ) स्वागत समिति ने कुरुक्षेत्र सहित अन्य शहरों में शुरू की बैठकें। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती सहित अन्य संत महापुरुषों के स्वागत के लिए कमेटियों का गठन। कुरुक्षेत्र, 10 अक्तूबर : कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले चौथे हिन्दू […]

You May Like

Breaking News

advertisement