बिहार अररिया: युवक की हत्या से लोगों में दहशत

युवक की हत्या से लोगों में दहशत

अररिया
जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 दभड़ा मुस्लिम टोला के एक 18 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर शव बांसबिट्टी में फेंक दिया। मृतक की पहचान दभड़ा निवासी मो. शमशाद के 18 वर्षीय पुत्र इम्तियाज के रूप में की गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतक सोमवार शाम से गायब था। मृतक के सर पर वार कर सर को फाड़ दिया। इसके अलावे नाक, कान, हाथ के अंगुली, होठ आदि को काटकर मुंह पर तेजाब डाल दिया। तेजाब देने के बाद मृतक का चेहरा पूरी तरह गल गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर ताराबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी। ग्रामीण डॉग स्क्वायड टीम के आने के बाद हीं शव को घटनास्थल पर से उठाने के बाद पर अड़े थे। इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। जानकारी अनुसार मृतक शमशाद सोमवार शाम अपने घर से टार्च खरीदने ताराबाड़ी गया था। देर शाम होने पर जब मृतक घर नही पहुंचा तो मृतक की मां रौशन खातून ने मृतक को फोन कर घर आने को कहा। इसके बाद मृतक का मोबाइल बंद हो गया। घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की। परिजनों के बताया कि इस बाबत मंगलवार को ताराबाड़ी थाना पुलिस को मृतक गुमसुदगी की जानकारी देते काफी छानबीन की लेकिन कोई पता नही चल सका। इस बीच बुधवार सुबह करीब पांच बजे शव घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर बांसबिट्टी में मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ताराबाड़ी थाना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के छानबीन में जुट गई। घटनास्थल पर नशीला पदार्थ गांजा का चिलम व एक लकड़ी का तख्ता बरामद किया गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद मृतक की मां रौशन खातून सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ रामपुकार सिंह, इंस्पेक्टर के अलावे डॉग स्क्वायड टीम, एफएसएल पूर्णिया आदि ने घटना की जांच में जुटी तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना की सूचना पर विधायक आबिदुर रहमान घटना स्थल पर पहुंचकर प्रशासन से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा। इधर जिप सदस्य आकाश राज, मुखिया प्रतिनिधि प्रेम मंडल, पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, मौलवी राशिद अंसारी, पंसस प्रतिनिधि विजय मिश्र उर्फ मदन, सरपंच श्यामदेव मंडल आदि ने जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: जन्माष्टमी,चेहल्लुम और महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर थाना में शांति समिति का बैठक आयोजित

Thu Sep 7 , 2023
जन्माष्टमी,चेहल्लुम और महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर थाना में शांति समिति का बैठक आयोजित अररियाफारबिसगंज थाना परिसर में नव पदभार ग्रहण की एसडीओ रोजी कुमारी की अध्यक्षता में अधिकारियों और शहर के प्रबुद्धजनों की शांति समिति की बुधवार को जन्माष्टमी,चेहल्लुम और महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर बैठक हुई।मौके पर फारबिसगंज […]

You May Like

Breaking News

advertisement