बिहार: टोलासेवक व तालिमी मरकज की बहाली में बिचौलिया सक्रिय, पप्पू अजीम

टोलासेवक व तालिमी मरकज की बहाली में बिचौलिया सक्रिय, पप्पू अजीम
,गुमराह कर अवैध तरीके से राशि की हो रही है वसूली.
अररिया.
विहार सरकार के शिक्षा विभाग और जन शिक्षा निदेशालय पटना द्वारा बिहार के वैसे सभी जिला जहां टोलासेवक और तालिमी मरकज का पद रिक्त है। वैसे जगहों पर सरकार द्वारा नियुक्ति करने का पत्र निर्गत किया गया.जिला परिषद के अध्यक्ष सह साक्षरता अभियान के संरक्षक आफताब अजीम पप्पू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की अररिया में टोलासेवक के लिए 74 और तालिमी मरकज के लिए कुल 27 सीट विभाग द्वारा आवंटित किया गया ।जिसपर नियुक्ति किया जाना है.इसके लिए विभाग द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया गया.इस आदेश के अनुसार जिले में जो पद रिक्त है उसी के अनुसार रिक्ति आई है।जहां पर दिशा निर्देश ,नियमानुसार और पूरी पारदर्शिता के साथ आवंटित जगहों पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी। जिप अध्यक्ष ने कहा के जिले में जबसे सरकार द्वारा नियुक्ति के लिए पत्र आया है पूरे जिला में बिचौलिया पूरी तरह सक्रिय हो गया.गांव के भोलेभाले लोगों को दिग्भ्रमित कर बहाली के नाम पर अवैध राशि उगाही का धंधा बिचौलिया द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर हमारे पास लगातार शिकायत आ रही है।पप्पू अजीम ने लोगों से अपील किया कि जो भी रिक्तियां जिला को प्राप्त हुआ वहां सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन ,दिशा निर्देश और पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा.किसी बिचौलिया के बहकावे में नहीं आने का लोगों से आग्रह करते हुए जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम ने कहा की जिला में साक्षरता कार्यालय है वहां से सही जानकारी प्राप्त करें।उन्होंने बताया की अभी जिले में सांख्यिकी विभाग द्वारा जातिवार विवरणी एवं आंकड़ा प्राप्त किया जा रहा है। उसके बाद विभाग द्वारा रिक्ति के अनुसार जगहों का आवंटन किया जाएगा.विदित हो कि इस योजना की अध्यक्ष जिला पदाधिकारी हैं, इसलिए उनके मार्गदर्शन में पूरी पारदर्शिता के साथ ये नियुक्ति प्रक्रिया होगी।.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर में रश्मि प्रथम अरुणा द्वितीय जूनियर में आर्या प्रथम स्थान पर रहीं

Mon Aug 28 , 2023
मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर में रश्मि प्रथम अरुणा द्वितीय जूनियर में आर्या प्रथम स्थान पर रहीं दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को कहरवान में क्लब के कार्यालय सभागार में मेहंदी प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 18 प्रतिभागियों ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement