Uncategorized

परहित धरम और परोपकार भारतीय संस्कृति की मूल पहचान-प्रो0 संजीव कुमार

माँ मैत्रायणी योगिनी निर्वाण दिवस पर भँवरनाथ मन्दिर परिसर में, अघोरपीठ क्रीं कुण्ड वाराणसी और आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के बैनर तले निःशुल्क नेत्र परीक्षण और कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

आज़मगढ़।संवाददाता न्यूज़।

अघोराचार्य बाबा कीनाराम शोध एवं सेवा संस्थान,क्रीं कुण्ड,शिवाला वाराणसी की सदर शाखा आज़मगढ़ द्वारा आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के कुशल चिकित्सकों के देख रेख में ,पीठाधीश्वर महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशानुसार,माँ मैत्रायणी योगिनी निर्वाण दिवस पर मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध भंवरनाथ मन्दिर में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में, 164 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 34 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पात्र पाकर वाराणसी में इलाज़ के लिए पंजीकृत किया गया जिनके आने जाने व रहने खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क होगी।


शिविर का उद्घाटन प्रातः ,सुहेलदेव विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने फीता काटकर किया,दीप प्रज्ज्वलन और गुरु पूजन के उपरांत
अघोरपीठ वाराणसी से आये हुए विशिष्टजनों ने माननीय कुलपति एवं विशिष्ट अतिथि प्रो0 भूपेंद्र सिंह काशी हिंदू विश्विद्यालय का स्वागत और अभिनन्दन किया।
अपने उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि सनातन संस्कृति का मूल ही परोपकार के स्तम्भ पर टिका है, शिक्षा और शिक्षित समाज का उद्देश्य भी मानवमात्र की निःस्वार्थ सेवा है, अघोरपीठ क्रीं कुण्ड वाराणसी और उसकी शाखाओं तथा सर्वेश्वरी समूह द्वारा ऐसे कल्याणकारी आयोजन समाज के लिए पथ प्रदर्शक हैं और सभी समर्थ लोगों को वंचित समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझकर सहयोग के लिए आगे कदम बढ़ाना चाहिए जिससे एक सुंदर समाज निर्मित ही सके। मा0 कुलपति ने विश्विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ़ से मरीजों में कम्बल का वितरण भी किया जिसके व्यवस्थापक एन एस एस के विश्विद्यालय समन्वयक डॉ0 देवेन्द्र कुमार पाण्डेय रहे।
सहायक कुलसचिव डॉ0 महेश कुमार श्रीवास्तव ने अघोरपीठ के 19 सूत्री मानव कल्याण के कार्यक्रमों में अपनी आस्था प्रकट करते हुए इसे समरसतापूर्ण समाज के लिए सुंदर आयोजन बताया।
उद्घाटन समारोह का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ0 पंकज सिंह एवं हुनर संस्था के सचिव, रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा ने करते हुए अघोरपीठ के मानव कल्याण आधारित 19 सूत्री कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।
अपने स्वागत कथन में डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह एवं सदर शाखा के शिविर के प्रधान संचालक प्रमोद कुमार सिंह ने आये हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बाबा कीनाराम और अघोर परम्परा को नमन किया।
रामगढ़ रामशाला बाबा कीनाराम स्थल चंदौली के व्यवस्थापक, मेजर अशोक सिंह ने अघोरपीठ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों और शिविर कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर के दौरान नगर विभिन्न महिला संगठनों से, नारी शक्ति संस्थान की सचिव पूनम तिवारी,नीलम सिंह इत्यादि आदि मातृ शक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
इस अवसर पर,तहसीलदार सिंह, श्याम मोहन उपाध्याय, बृजेन्द्र सिंह,प्रमोद चौहान मण्डल अध्यक्ष भाजपा,सदर शाखा के सरंक्षक लालबहादुर सिंह, विपिन सिंह,नरेंद्र सिंह,ज्योति नारायण राय, गजराज,डॉ0 जयप्रकाश, भूपेंद्र पांडे एवं विपिन शर्मा आदि अन्य गुरुभाई शिविर की सफ़लता में संलग्न रहते हुए सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel