स्वतंत्रता दौड़ में जिलेवासियों में दिखा देशभक्ति का जज्बा
आजादी के जश्न में उत्साह उमंग के साथ हर वर्ग की भागीदारी
खेल, सेहत और देशप्रेम का दिया गया संदेश
जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं हुए शामिल

बलरामपुर 14 अगस्त 2025/ आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय बलरामपुर में 14 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित इस दौड़ में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता मरकाम, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानू प्रकाश दीक्षित, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, कलेक्टर श्री राजेेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, वनमंडलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री आर.एन. पाण्डेय, अन्य जनप्रतिनिधिगण व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित नगर के सभी वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर स्वतंत्रता दौड़ को जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी, जिला पंचायत सीईओ ने हरी झण्डी दिखाई। स्वतंत्रता दौड़ कलेक्टर निवास (पुराना बस स्टैण्ड) से शुरू हुआ और नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में हर वर्ग के लोग भाग लेते हैं। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि इस स्वतंत्रता दौड़ में बच्चे बड़े उत्साह से प्रतिभागी बने, इसी प्रकार अपने जीवन के हर कार्यों को भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि समाज में योगदान देने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना जरूरी है। इसके लिए दौड़, योग जैसी शारीरिक गतिविधियों को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि नशे से दूर रहे और जिम्मेदार नागरिक बनकर अन्य लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष के परिणाम स्वरूप हमारा देश आजाद हुआ है, तब से हम गर्व और सम्मान के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहे हैं। यह दौड़ हमें याद दिलाती है कि स्वतंत्रता के पूर्व सभी वर्ग के लोगों का अपने-अपने क्षेत्र में योगदान रहा तथा इसी योगदान के बदौलत हमें आजादी प्राप्त हुई है। उन्होेंने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है। जहां राष्ट्रीय पर्व में कोई जाति-पाति का भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में सबको मिलकर प्रयास करना होगा। हमको जब भी अवसर मिले राष्ट्र के हित में अपना सहयोग अवश्य करना चाहिए।
स्वतंत्रता दौड़ में सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता कुमारी अनामिका सिंह ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पहले संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं। लेकिन पूर्व में मिली हार से बहुत निराश हो गई थी। लेकिन हार के बाद भी निरंतर जारी रखा और आज स्वतंत्रता दौड़ में शामिल होकर साबित किया कि मेहनत और लगन से सफलता हासिल कर सकते हैं। अनामिका कहती है कि भविष्य में भी अपने प्रयासों को जारी रखेंगी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कटारा ने उपस्थित जनों को नशे का सेवन ना करने एवं अन्य लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री आनन्द राम नेताम, जनपद सीईओ श्री दीपराज कान्त जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक मौजूद रहे।