संचारी रोगों एवं साफ-सफाई के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

संचारी रोगों एवं साफ-सफाई के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

घर के आस-पास रखें साफ-सफाई, करें मच्छरदानी का प्रयोग-सीएमओ 
 
आजमगढ़। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान जन -जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तरों पर विभागीय जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग सहयोग एवं समन्वय बनाकर, जन -जागरूकता व जन -सहभागिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी ने बताया कि जिले की कुल 3889 आशा कार्यकर्ता में से 3755 आशा घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसी क्रम में पांच दिनों में कुल 6973 घरों में आशा ने भ्रमण किया। इसमें मलेरिया बुखार के 88 रोगियों की जांच की गई। इसमें से कोई भी मरीज धनात्मक नहीं मिला है। हालांकि 13 दिन में डेंगू के 4 मरीज मिले हैं। कोविड संबंधी जैसे सर्दी, खांसी के 47 मरीजों की जांच में भी कोई मरीज धनात्मक नहीं है। हालांकि टीबी के 25 मरीज चिन्हित किए गए हैं। कुपोषण से चिन्हित 49 बच्चे में से सात बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किये गये हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के उपकरण जिसमें फागिंग मशीन, लार्वा साईडर पंप आदि उपकरणों को भी रखा गया। साथ ही साथ संचारी रोग किन-किन संक्रमण से फैलता है, उससे बचने के लिए भी सुझाव हेतु आशा कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक कर साफ-सफाई के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। संचारी रोगों के प्रति रोकथाम व बचाव ही इसका सबसे बेहतर इलाज है। व्यक्तियों में एक दूसरे से सीधे संपर्क व भोजन, पानी, हवा आदि माध्यमों से स्थानांतरित होने वाले रोग संचारी रोग की श्रेणी में आते हैं। जिसके लिए साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है, शुद्ध पानी, ताजे एवं स्वच्छ भोजन का उपयोग करने को प्रेरित किया जा रहा है। मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए पानी का भराव न होने दिया जाए। फ्रिज और कूलर की साप्ताहिक सफाई आवश्यक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे संचारी रोग पर नियंत्रण रखने के लिए आशा अपने क्षेत्र में साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक कर रही हैं। इसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, मच्छरों की रोकथाम, खुली नालियों को ढंकने, हैडपंप के चारों और कंक्रीट से बंद करना, जलभराव को रोकना, खुले में शौच पर रोकथाम से बीमारियों पर प्रहार किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत टीबी, बुखार, टाइफाइड, मलेरिया आदि बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: अयोध्या जनपद से सटे जनपद सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर मे बवाल मामला, प्रशासन ने 5 को अवैध निर्माण हटाने की भेजा नोटिस, नुकसान की भरपाई के भी निर्देश

Fri Oct 14 , 2022
ब्यूरो चीफ अयोध्या मनोज तिवारी के साथ जयेश मिश्रा की खास रिपोर्टअयोध्या जनपद से सटे जनपद सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर मे बवाल मामला, प्रशासन ने 5 को अवैध निर्माण हटाने की भेजा नोटिस, नुकसान की भरपाई के भी निर्देशअयोध्या/सुल्तानपुर======== सुल्तानपुर में दो दिन पूर्व विसर्जन शोभा यात्रा […]

You May Like

Breaking News

advertisement