जिले में जनदर्शन से मिल रही लोगो को राहत

प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

जनदर्शन में कल कुल 120 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा 18 अप्रैल 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत ने कल जनदर्शन में विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्यांए सुनी। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कल जनदर्शन में कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए है। जनदर्शन में कल तहसील पामगढ़ के ग्राम कोसा निवासी घासीराम मेहर अतिक्रमण हटाये जाने संबंधी आवेदन लेकर पहुचे जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने तत्तकाल संबंधित तहसीलदार को कॉल कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जांजगीर निवासी गौरी शंकर बच्चे के इलाज कराने में आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण आर्थिक सहायता हेतु आवेदन लेकर पहुचे जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया।
      इसी प्रकार जांजगीर के निवासी श्रीमती कंचन ज्योति कंवर एवं अन्य के द्वारा स्थाई विद्युत कनेक्शन लगवाने, बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत पचौरी के सरपंच तालाब पट्टे के संबंध में शिकायत, अकलतरा निवासी श्री देवेन्द्र बैस एवं अन्य के द्वारा धरसा मद की भूमि में अवैध भवन निर्माण में रोक लगाने, ग्राम मुनुन्द निवासी भरत लाल कुर्मी पीएम आवास, अकलतरा निवासी रेखासिंह अपने पेंशन प्रकरण का निराकरण करने एवं अन्य आवेदकों द्वारा पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर संयुक्त कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
      इसी प्रकार कल जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए। संयुक्त कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सौर सुजला योजना से किसानों की बढ़ रही आय

Tue Apr 18 , 2023
जांजगीर-चांपा 18 अप्रैल 2023/ सिंचाई हेतु सोलर पंप स्थापित कर किसान अपनी आय दुगुनी कर रहें है। सोलर पंप स्थापना से कृषकों के आय में दोगुना बढ़ोतरी होने के साथ कृषकों द्वारा लगातार सोलर पंप स्थापना हेतु मांग की जा रही है। राज्य शासन द्वारा सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित […]

You May Like

advertisement