अयोध्या: मलेथू रेलवे स्टेशन के आसपास नशेड़ी किस्म के लोगों की हरकतों से लोग परेशान

अयोध्या:———–
मलेथू रेलवे स्टेशन के आसपास नशेड़ी किस्म के लोगों की हरकतों से लोग परेशान।
पान एवं जनरल स्टोर की दुकान में हजारों की चोरी।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
बीकापुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के मलेथू कनक हाल्ट रेलवे स्टेशन के आसपास स्मैक के नशेड़ी किस्म के लोगों की हरकतों से यहां के दुकानदार और आमजन काफी व्यथित है। आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं। रेलवे स्टेशन के पास संचालित पान एवं जनरल स्टोर की दुकान की गुमटी का पटरा उखाड़ कर अज्ञात चोर बुधवार की रात करीब 4000 रुपए का सामान बटोर ले गए। सूचना मिलने के बाद पीआरबी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। इसके पहले भी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। यहां तक कि किसानों के नलकूप के मोटर, उपकरण, फ़ावड़ा, कुदाल और खेत में सिंचाई के लिए बिछाई गई प्लास्टिक की पाइप भी चोरी हो रही है। बताया जाता है कि नशे की लत पूरी करने के लिए नशेड़ी किस्म के लोगों द्वारा छोटी-छोटी चोरियों के अलावा बड़ी चोरी को भी अंजाम दिया जाता है। नशेड़ी किस्म के लोगों के सक्रियता से क्षेत्र के संभ्रांत लोगों महिलाओं और बच्चों को खासी दिक्कत हो रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे और क्षेत्र के जागरूक लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के हाल्ट रेलवे स्टेशन और इससे सटे चांदपुर, रामपुर, परेई सीका सहित इलाके में कई नशे के सौदागर सक्रिय हैं। जो नशे के सामग्री बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे। नशे की लत का शिकार होकर विद्यालय जाने वाले छात्र और युवा अपना भविष्य चौपट कर रहे हैं। नशेड़ी किस्म के लोग चोरी और अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं। मामले की शिकायत एसएसपी और अधिकारियों से भी की जा चुकी है। मामले की गंभीरता को लेते हुए युवाओं को नशे की सामग्री उपलब्ध कराने वाले बड़े सौदागरों को चिन्हित करके प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे नशे के व्यापार पर प्रभावी अंकुश लग सके। इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर भी कई प्रकार की नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है किंतु विभाग के अधिकारी कर्मचारी जहां उदासीन बने हुए हैं वही उनके कानों में जूं तक नहीं दे रही है। यह व्यवसाय बीकापुर रामपुर भजन केसरुआ बुजुर्ग तथा तारुन में मेडिकल स्टोर की दुकानों पर नशीली दवाइयों का बिक्री किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार: धर्मनगरी में कूड़े के अंबार, हजारों टन कूड़ा छोड़ गए कांवड़ यात्री, हर तरफ कूड़े के अंबार,

Thu Jul 28 , 2022
हरिद्वार: कांवड़ मेला तो संपन्न हो गया लेकिन धर्मनगरी में पहुंचे करोड़ों कांवड़िए हजारों टन गंदगी छोड़ गए हैं। गंगा घाटों के साथ ही तमाम क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़े और प्लास्टिक की पन्नी के ढेर लगे हैं। रोड़ीबेलवाला, पंतद्वीप और गंगा किनारे गंदगी फैली है। दुर्गंध से बुरा हाल है। […]

You May Like

advertisement