पेट्रोल पंप मालिकों की थाने में बैठक कर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” की नई रणनीति को लागू करने का लिया निर्णय
आलापुर (अम्बेडकरनगर) सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित पेट्रोल पंप मालिकों की थाने में बैठक कर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” की नई रणनीति को लागू करने का निर्णय लिया गया। मालूम हो यह कदम सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली मौतों को रोकने के लिए उठाया गया है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने सभी पेट्रोल पंप प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने पंपों पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” का बैनर लगाएं और ऑडियो संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखते हुए, केवल हेलमेट पहने हुए उपभोक्ताओं को ही ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में पंकज सोनकर, महेन्द्र प्रताप यादव सहित विभिन्न पेट्रोल पंपों के प्रबंधक मौजूद रहे। सभी पंप संचालकों ने इन निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने का आश्वासन दिया है।