पिथौरपुर गांव में अधूरा बना पिच रोड़ अपने हाल पर बहा रहा आंसू

मेंहनगर तहसील के पिथौरपुर गांव में बना पिच रोड अपने हाल पर आंसू बहा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक साल पूर्व इस पिच रोड की सुरुआत की गई थी जो आजतक नही बन पाया ग्रामीणों ने बताया कि रोड न बनने से आवागमन में और धूल मिट्टी से मकान में गन्दगी हो जाती है और भोजन करते वक्त भी मिट्टी काफी उड़ती है । जब ग्रामीणों से पूछा गया कि इस पिच रोड का निर्माण क्यो रुका है । तब ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार को कई बार कहा गया मगर वह आज कल कर के बात को टाल देते हैं। ऐसे करते पूरे एक साल हो गए । पूरी जानकारी से पता चला तो ठेकेदार को सम्पर्क किया गया ठेकेदार ने बताया कि पैसा आ गया है 3 दिन में काम सुरु हो जाएगा । ग्रामीणों ने कहा बस इसी तरह कह कर बात टाल दिया जाता है । अब देखना है कि ठेकेदार पिथौरपुर गांव में पिच रोड का निर्माण कार्य करते हैं या नही की पत्रकार के द्वारा ठेकेदार से सम्पर्क करने का प्रभाव पड़ता है या नही क्या ग्रामीण झूठ बोल रहे हैं या ठेकेदार