औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 9 जनवरी 2024 को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

      जांजगीर-चांपा 06 जनवरी 2023/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 9 जनवरी 2024 को सुजुकी मोटर्स – द प्लेसर (कैम्पस रिकूटमेंट पार्टनर) की ओर से आईटीआई पास विभिन्न व्यवसायों हेतु कैंपस का आयोजन किया गया है।

   प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) ने बताया कि 9 जनवरी 2024 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में सुजुकी मोटर्स - द प्लेसर (कैंपस रिक्रूटमेंट पार्टनर) की ओर से 21500 रुपये मासिक की दर से एनसीव्हीटी एवं एससीव्हीटी के विभिन्न व्यवसाय (फिटर, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, इलैक्ट्रिशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल) के ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो कि 2017 से 2023 के बीच पास हुये हैं एवं जिनकी आयु 18-24 वर्ष हो आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक 9 जनवरी को प्रातः 9 बजे समस्त आवश्यक दस्तावेज (10वीं, 12वीं, आईटीआई, पेन कार्ड, आधार कार्ड की मूल एवं दो छायाप्रति वर्तमान पासपोर्ट फोटो की 03 प्रति) के साथ संस्था में उपस्थित हो सकते हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वीं से उच्चतर) के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक

Sat Jan 6 , 2024
      जांजगीर-चांपा 06 जनवरी 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमे अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी (छ0ग0 के निवासी) जो विभाग […]

You May Like

advertisement