उत्तराखंड: चेन लूटने वाले 2 शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

वी वी न्यूज

देहरादून, 27 अगस्त। डोईवाला थाना पुलिस ने चेन लूटने वाले 02 शातिर लूटेरो को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 20 अगस्त को विनोद सिंह रौथाण पुत्र मंगल सिंह निवासी सैनिक कालोनी लेन नं.-3 बालावाला देहरादून ने थाना डोईवाला मेतहरीर देते हुये बताया की19 अगस्तको लगभग शाम के 5 बजे उनकी माता जो घर से मियावाला से हर्रावाला की ओर घूमने निकली थी, तभी रास्ते मे 02 अज्ञात मोटर साईकिल सवार व्यक्तियो ने उनकी माता की गले से चैन छीनकर फरार हो गये। उनकी तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 253/23 धारा 356 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त अभियोग/घटना की जानकारी उच्चाधिकारी-गणो को दी गयी। पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्गत आवश्यक आदेश-निर्देश क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशानुसार व पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे लगभग150 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय किये गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप आज गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर देहरादून से साजमान कुरैशी उर्फ चुन्नू पुत्र गुफरान अहमद निवासी वर्तमान पता गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर जनपद देहरादून स्थायी पता मौहल्ला खालापार मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष व कामराम कुरैशी पुत्र स्व. इनाम कुरैशी निवासी वर्तमान पता गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष से चेन एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद होने पर उनको नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। विवेचक द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व लूटी गयी चेन बरामद होने पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना मे पाये गये तथ्यो के आधार पर धारा 356 भादवि का लोपन कर धारा 392 भादवि मे तरमीम किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लूटी गयी चेन की बरामदगी होने पर धारा 411/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनो अभियुक्त एक ही गांव के निवासी है व दोनो ही मजदूरी, बिल्डिग तोडने का काम करते है। दोनो को देहरादून शहर की चप्पे-चप्पे की जानकारी है। दोनो को पारिवारिक स्थिति के कारण पैसो की जरूरत थी। गिरफ्तार अभियुक्तों ने योजना बनायी की शाम के समय तथा भीड भाड से बचकर किसी महिला की चैन छीन कर अच्छा मोटा पैसा मिल जायेगा। 19 अगस्त को मोटर साईकिल एनएस 200 पल्सर से वह दोनो रिस्पना से होकर जब मियावाला फ्लाई ओवर से ढाल पर उत्तर रहे थे तो सर्विस रोड पर उन्हे कुछ महिलाये पैदल-पैदल जाते दिखायी दी थी, तो उन दोनो ने मोटर साईकिल को मैन रोड से नीचे उतार कर उनका पीछा करने लगे, इनमें से एक महिला काफी बुर्जुग दिखी तथा उसके गले में सोने की चेन थी, कुछ दूरी पर चल कर ये महिलाये दाहिनी और एक गली में मुड गयी, तेज बारिश व अंधेरा होने वाला था तो ये बुर्जुग महिला अन्य महिलाओ से पीछे रह गयी थी और उन दोनो ने मौका देखकर मोटर साईकिल को उसके पास रोका तथा कामराम नीचे उतरा और महिला को धक्का देकर जोर से उसके गले से चेन छिनकर लाया जब वह बुर्जुग महिला चिलाने लगी तो उसने मोटर साईकिल को तेजी से मोडकर वहाँ से भाग कर वापस आ गये थे, कई दिन से चैन बेचने की सोच रहे थे लेकिन पुलिस की डर के कारण वह बाहर नही आये और आज रात का फायदा उठाकर चैन को बैचने हेतु भागने की फिराक में थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: 2364 पदों पर होगी भर्ती,

Sun Aug 27 , 2023
वी वी न्यूज देहरादून: शिक्षा विभाग जल्द ही 2364 पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है। प्रत्येक कर्मचारियों को हर महीने 15 हजार मानदेय दिया जाएगा। स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होने वाली आउटसोर्स भर्ती में स्कूल के गांव के स्थानीय बेरोजगार को ही प्राथमिकता दी जाएगी […]

You May Like

Breaking News

advertisement