Uncategorized
अवैध रूप से ड्रोन उड़ा रहे दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली : अवैध रूप से ड्रोन उड़ा रहे दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में,
पकड़े गए दोनो युवक जुनैद व मोहम्मद ओवैश सीतापुर और लखनऊ के रहने वाले हैं
रायबरेली में फर्नीचर का काम करने आये थे युवक,
ई कॉमर्स साइट से ड्रोन मंगवाकर दहशत और अफवाह फैलाने के लिए उड़ाया था ड्रोन,
मिल एरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया जुनैद और मोहम्मद ओवैश को।
बाइट अरूण नौहवार
सीओ सिटी