संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस।

तरवा आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा दोयम ग्राम सभा के रहने वाले सोमनाथ चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। आपको बताते चले की ठाटा दोयम के रहने वाले सोमनाथ चौहान की कुछ कहासुनी हुई थी जिसमें मौके पर पुलिस भी गई थी। परिजनों ने यह आरोप लगाया कि पुलिस के मार से व्यक्त की मौत हुई। यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई। परिजनों ने एक लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया और सिपाहियों के निलंबन की मांग की। घटना 7 जनवरी का है व्यक्ति की आज मौत हो गई जहां ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया मौके पर क्षेत्राधिकार लालगंज हितेंद्र कृष्णा उपजिलाधिकारी मेहनगर रामानुज शुक्ला और तरवा थाना अध्यक्ष राम प्रसाद बिंद भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बूझाकर शव को कब्जे में लिया। उप जिलाधिकारी मेहनगर ने भी कहा कि परिजनों को जो भी आर्थिक सहायता होगी हर संभव मदद की जाएगी। क्षेत्राधिकार लालगंज ने कहा कि मामले की जांच मै स्वयं करूंगा जो भी इसमें दोषी पाएंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रामायण व महाभारत काल से ही एक भारत श्रेष्ठ भारत का परिचय मिलता है : प्रो. जे नंद कुमार

Mon Jan 22 , 2024
रामायण व महाभारत काल से ही एक भारत श्रेष्ठ भारत का परिचय मिलता है : प्रो. जे नंद कुमार। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। केयू तथा पंचनद शोध संस्थान एवं अध्ययन केन्द्र द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित। कुरुक्षेत्र 21 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान […]

You May Like

advertisement