Uncategorized
थाना सीबीगंज पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को रामपुर बॉर्डर पर छोड़ा

थाना सीबीगंज पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को रामपुर बॉर्डर पर छोड़ा
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा जिला बदर किए गए अभियुक्त को रामपुर बॉर्डर पर जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा गया। तथा सख्त हिदायत दी गई की यह आगामी 06 माह की अवधि तक जनपद बरेली की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।
पुलिस सूत्रों की जानकारी के मुताबिक अभियुक्त मैसर पुत्र कौशर अली, निवासी ग्राम चन्दपुर जोगियान थाना सीबीगंज, बरेली को गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया था।
जिला बदर की कार्रवाई के अनुपालन में थाना सीबीगंज पुलिस ने अभियुक्त को रामपुर बॉर्डर पर ले जाकर जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा। अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने बाली पुलिस टीम में प्रदीप चतुर्वेदी, व0उ0नि0 विपिन कुमार तोमर, उ0नि0 मोहित शर्मा, उ0नि0 सोमपाल सिंह,का0 इमरान थाना सीबीगंज बरेली।




