Uncategorized
थाना मीरगंज जनपद बरेली पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को उनके परिजनो के किया गया सुपुर्द

थाना मीरगंज जनपद बरेली पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को उनके परिजनो के किया गया सुपुर्द
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एक बच्चा उम्र करीब 07 वर्ष जो कस्बा मीरगंज में तहसील रोड पर मिला एवं अपना नाम मयंक बताया गया। जिसका फोटो थाना क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुपों पर डालकर प्रचार प्रसार किया गया। प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी हुई कि बच्चे का नाम मयंक पुत्र देवेन्द्र निवासी मौ० सालेनगर थाना किला जनपद बरेली है जो अपने नाना चन्द्रसेन पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम दियोरिया अब्दुल्लागंज थाना मीरगंज जनपद बरेली के घर पर आया था। गुमशुदा बच्चा मयंक उपरोक्त को उसके नाना चन्द्रसेन व मामा ओमकार पुत्र मलखान सिंह निवासी दियोरिया अब्दुल्लागंज थाना मीरगंज जनपद बरेली को बुलाकर व उनकी सुपुर्दगी में नियमानुसार थाने से सादर रूखसत किया गया।