पावन कार्तिक मास में लगातार 17वें दिन निकाली प्रभातफेरी

पावन कार्तिक मास में लगातार 17वें दिन निकाली प्रभातफेरी
सनातन धर्म का प्रचार प्रसार ही अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य: सचिन नारंग
फिरोजपुर 24 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार 17वें दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसका माध्यम श्री राजू खुंडीया परिवार बना। पावन कार्तिक मास में श्री राजू खुंडीया ने अपनी बेटी दिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और प्रभातफेरी निकाली। सचिन नारंग, राजेश वासुदेवा, दविंदर राजू, साजन वर्मा, हरि ओम शर्मा और जगदीश मक्कड़ ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया। इसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी का यह अदभुत नज़ारा देखने लायक था। सभी नगर निवासियों ने बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन नारंग ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार ही अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है इसी कारण से अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास में हर घर में सत्संग/भजन कीर्तन बिलकुल निशुल्क/मुफ्त में किया जा रहा है ताकि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक हो सके। सचिन नारंग ने सभी सदस्यों को अपील की कि सभी सदस्य अपने घरों में जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन/सत्संग जरूर करवाएं।
इस अवसर पर श्री राजू खुंडीया, नीतू, दिशा, मानव, दिया, शिवांगी, प्रदीप चानना अध्यक्ष, पुरूषोतम चावला, गुलशन चावला, संजीव हांडा, रामस्वरूप, राम नरेश, महंत शिवराम, गुलशन चावला, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार, राजू ओबेरॉय, मनोज गक्खड़, राजन जोशी, अजय ग्रोवर, राजेश बजाज, सुनीता, कटारिया, पूजा हांडा, संगीता चावला, रजनी पुरी, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।



