श्रावण मास की पावन अष्टमी पर निकाली प्रभात फेरी

श्रावण मास की पावन अष्टमी पर निकाली प्रभात फेरी

फ़िरोज़पुर 5 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

श्रावण मास की पावन अष्टमी के उपल्क्ष्य में श्री राजीव कुमार राजू जी फिरोज़पुर शहर ग्रह स्थान से अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों व शहर वासियों ने मिलकर सत्संग कर शहर में प्रभात फ़ेरी निकाली माता चिंतपूर्णी मेला सम्पन्न लाखों भक्तों नें माँ के भवनो पर लंगर लगा जागरण चौकी सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया
सत्संग में उपस्थित :- श्री निर्मलजीत अरोड़ा श्री राजेश सचदेवा,पुष्पा रानी माता जी, राजीव कुमार राजू, रंजना, दिवांश, अक्षय, आरूषि, तान्ंशी, शशि, मानसी, मीनू,सीमा, अलका, रविंदर कुमार रवि, मदन लाल जी, बलविंदर धवन जी,ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से भाई बंधु रवि जी।

पंडित सत्यप्रकाश मिश्रा जी ने बताया कि दुर्गाष्टमी व्रत, भजन कीर्तन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं,जो व्यक्ति जीवन में परेशानियों से जूझ रहे हैं उन्हें मां दुर्गा का ध्यान अवश्य करना चाहिए। इससे घर में खुशहाली और सुख समृद्धि आती है।रिम्मी चावला व हर्ष चावला ने दरबार पंडाल सजाने संवारने की सेवा निभाई।
कुलवन्तराय सलूजा, प्रदीप चानना,मोहित कुमार मिक्की ,विप्पन उप्पल, अनिल कालिया, करन मोंगा,अजय ग्रोवर, गुलशन चावला, जस्सी संजीव चावला जी,जीवन व मात्रशक्ति,सुनीता कटारिया, गीता बबूटा, गोपी शर्मा, कमलेश मोंगा इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: तान्या गोनियाल को Golden Badge पुरुस्कार से सम्मानित किया गया,

Fri Aug 5 , 2022
सेन्ट जोसेफ पीरुमदारा की छात्रा तान्या गौनियाल को “प्रतिलिपि” platform पर लेखन के लिए “Golden Badge” पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है एवं उसकी कहानी Pocket FM  पर Audio Novel के रुप में  प्रसारित होगी । Pocket Fm द्वारा उनके platform पर लिखने के लिए भी contract किया गया है […]

You May Like

advertisement