श्री शिव शक्ति मन्दिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामचरित मानस अखंड पाठ अनुष्ठान आरंभ

श्री शिव शक्ति मन्दिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामचरित मानस अखंड पाठ अनुष्ठान आरंभ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र,1 अगस्त :- अमीन रोड़ स्थित ब्रह्मा कालोनी वात्सल्य वाटिका के श्री शिव शक्ति मन्दिर में सोमवार को देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामचरित मानस अखंड पाठ अनुष्ठान आरंभ हुआ।वात्सल्य वाटिका विद्यालय प्रधानाचार्य गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम संचालक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक के सानिध्य में आश्रम के सहयोगी लखपत राय जिन्दल और वात्सल्य वाटिका ट्रस्ट प्रधान ओमप्रकाश मितल अनुष्ठान के मुख्य यजमान रहें। मंदिर में आचार्य मंडल द्वारा श्री गणेश, नवग्रह, नवदुर्गा, राम दरवार, हनुमान और राधा कृष्ण आदि देवी देवताओं की मूर्तियों का अन्नाधिवास करवाया गया।इसके पश्चात विद्यालय आचार्य परिवार द्वारा श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में शामिल हुए डा. ऋषि पाल मथाना को दोशाला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार 2 अगस्त को सुबह 8 बजे मूर्ति पूजन होगा व 11 बजे श्री रामचरित मानस पाठ का विश्राम होगा। बुधवार 3 अगस्त को प्रात: 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी और 10 बजे मन्दिर में श्री गणेश, नवग्रह, नवदुर्गा, राम दरवार, हनुमान और राधा कृष्ण आदि देवी देवताओं की प्रण प्रतिष्ठा के पश्चात पूजन – आरती-प्रसाद वितरण होगा।अनुष्ठान में संत राजेंद्र सिंह, ट्रस्ट उपप्रधान सुरेश कुमार, ट्रस्ट सचिव ओमप्रकाश गेरा, सोम प्रकाश,पवन गुप्ता,सुमन बत्रा,अशोक सिंघल, भारत भूषण गोयल और विद्यालय आचार्य परिवार इत्यादि ने हिस्सा लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>वातावरण की शुद्धता के लिए शांति नगर रेलवे फाटक होमगार्ड ऑफिस फिरोजपुर के सामने मुख्त्यार कौर पार्क में एनजीओ कोआर्डिनेशन सोसायटी फिरोजपुर शहर की ओर से अलग-अलग किस्मों के 100 पेड़ लगाएं</em>

Mon Aug 1 , 2022
फिरोजपुर 01 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन सोसाइटी फिरोजपुर शहर की ओर से वातावरण की शुद्धता के लिए मुख्तार कौर यादगारी पार्क नजदीक शांति नगर रेलवे फाटक होमगार्ड ऑफिस के सामने अलग-अलग किस्मों के 100 पेड़ स: इंदर सिंह गोगिया की अध्यक्षता में लगाए गए। पंडित […]

You May Like

advertisement