प्रवीण मक्कड़ बने पैंशनर्स एसोसिएशन के ब्लॉक प्रधान,सुरेंन्द्र वधवा को बनाया गया सरंक्षक
शाहाबाद मारकंडा, 25 जनवरी (कपिल अरोड़ा) : शनिवार को पैंशनर्स एसोसिएशन की एक बैठक बराड़ा रोड स्थित शहीद ऊधम सिंह मैमोरियल हॉल में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रवीण मक्कड़ को एसोसिएशन का शाहाबाद ब्लॉक प्रधान चुना गया। सुरेंद्र वधवा को सरंक्षक, अविनाश अरोड़ा को चेयरमैन, प्रीतम सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, अजैब सिंह को सचिव, मेहर सिंह खोखर, रामचंद्र व हरि सिंह को उपप्रधान, रामजीदास मक्कड़ को कोषाध्यक्ष, आशा रानी को सहकोषाध्यक्ष, वीरेंद्र चंडोक को ऑडिटर, इन्द्र मोहन वशिष्ट को मुख्य संगठन सचिव, हंसराज को संगठन सचिव, नरेश शर्मा व कर्म सिंह को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया। नवनियुक्त ब्लॉक प्रधान प्रवीण मक्कड़ ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करेगें और पैंशनर्स की आवाज को उठाने का कार्य करेगें। सरंक्षक सुरेंद्र वधवा ने बताया कि बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की चिरलंबित मांगों बारे विचार किया गया। वधवा ने कहा कि पैंशनर्स को आयकर में छूट मिलनी चाहिए व सरकार द्वारा पैंशनर्स की सभी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो इस विषय पर एसोसिएशनस निर्णय लेकर जन आंदोलन चलाने पर विचार करेगी।
बैठक में भाग लेते पैंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य।