श्री रामलल्ला अयोध्या में भव्य मन्दिर निर्माण की प्रथम वर्षगाठ पर प्रीत नगर निवासियों ने करवाया सत्संग
अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने किया भजन सत्संग
(पंजाब)फिरोजपुर 23 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= –
फिरोजपुर , प्रीत नगर निवासियों ने कम्युनिटी हॉल में अयोध्या में प्रभु रामलल्ला का भव्य मन्दिर की प्रथम वर्षगांठ भजन सत्संग कर मनाई। श्री राम भगत रजनीश मैनी ,गगन शर्मा ने आए सभी राम भक्तो से आग्रह किया अपने बच्चों को अपने सनातन धर्म का ज्ञान दें। धर्म के संस्कारों के बारे मे बताएं। धर्म का प्रचार विस्तार करें व अमृत वेला सोसायटी सदस्यों द्वारा जिले मे हो रहे निरंतर भजन सत्संग, प्रभात फैरियां व ध्वजारोहन धर्म के प्रचार किया। सराहना करी सभी से आग्रह किया कि सभी सनातनी संस्था के साथ इस प्रचार के महान यज्ञ में अपनी सेवा दें साथ चलें, सत्संग में सभी प्रीत नगर निवासी एक दूसरे को बधाई देते दिखें। सत्संग में उपस्थित गगन शर्मा , अमन शर्मा , डिंपा गुंबर , संजीव ढींगरा एवं प्रीत नगर स्त्री सभा से सुजाता मैनी , बेबी शर्मा , श्रीमति संतोष रानी, नीना गुंबर की तरफ से भी सभी को बधाई दी पण्डित राजेश वासुदेवा, अश्विनी शर्मा, परषोतम चावला, प्रदीप चानना, मनोज गखड़, नरेश शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा, परमवीर शर्मा,महंत शिवराम, प्रवेश कुमार, सक्षम, मानक, प्रिन्स चावला, सुनीलजीत सनी जंडियाल, सचिन नारंग सत्संग मे उपस्थित रहे।