आज़मगढ़: ग्राम प्रधान के साथ की गई अभद्रता में प्रधान संघ एकजुट

ग्राम प्रधान के साथ की गई अभद्रता में प्रधान संघ एकजुट।

आजमगढ़।शहर कोतवाली क्षेत्र के अजमत कोडरपुर गांव प्रधान ने कोतवाली प्रभारी पर मनमानी तरीके से अभद्रता करते हुए थाने पर कई घंटो तक बैठाने का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत। गौरतलब है कि जिलाधिकारी कार्यालय के सामने डा0 अम्बेडकर पार्क में ग्राम प्रधान ने एक जुटता दिखाते हुए बैठक की और शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अजमत कोडरपुर गांव के प्रधान सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि गांव में 11 मई को एक गरीब व्यक्ति के यहां शादी समारोह था, शादी को सकुशल संपन्न कराने के लिए पड़ोसी व्यक्ति ने अपनी जमीन दी थी जिसकी साफ-सफाई वे करा रहे थे, वहीं दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति बंजर जमीन पर अवैध कब्जा किये हुए है, जिससे झूठी शिकायत शहर कोतवाली में कर दिया कि उसकी बाउड्री वाल तोड़ी जा रही है। इसी बात को लेकर वे पीड़ित और सहयोगी को लेकर थाने पहुंचा तो कोतवाली प्रभारी अभद्रता करते हुए जबरत तीनो को थाने पर कई घंटो तक बैठाये रखा, जबकि वह मौके पर जाकर जांच करने की गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। ग्राम प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मांग किया कि किसी भी जनप्रतिनिधि को बिना जांच के अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय, अन्यथा वे आन्दोलन करने को बाध्य होगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुजुर्गों का तिरस्कार करने वाली संतान पर कटाक्ष कर गया नाटक चीफ की दावत

Fri May 13 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विकास शर्मा के नाटक चीफ की दावत में दिखी बूढ़ी मां की बेबसी।बच्चों के रुखेपन के कारण तड़पती मां की कहानी ‘चीफ की दावत’ का हुआ मंचन।समाज को आईना दिखा गया नाटक चीफ की दावत। कुरुक्षेत्र : अपनी संतान द्वारा तिरस्कृत […]

You May Like

advertisement