विशेष पुनरीक्षण मतदाता अभियान को लेकर बैठक, प्रमुख जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को विशेष पुनरीक्षण मतदाता अभियान के संबंध में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद मिलक की माननीय अध्यक्ष दीक्षा गंगवार ने की।बैठक में समाजसेवी एवं भाजपा नेता कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार, उप जिलाधिकारी आनंद कुमार कनौजिया, अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।सभागार में आयोजित बैठक में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने, नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, त्रुटियों को सुधारने और छूटे हुए पात्र वोटरों को जोड़ने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।इस अवसर पर सभासद विजय गंगवार, लालता प्रसाद गंगवार, रामनंदन शर्मा, भाजपा नेता बसंत कुमार, एडवोकेट चंद्रभान मित्तल, प्रदीप जाटव, हरीश गोस्वामी, वीरपाल गंगवार, गौरव कुमार, फिरोज खान समेत नगर पालिका का समस्त स्टाफ, सभासदगण और बीएलओ मौजूद रहे।अध्यक्ष दीक्षा गंगवार ने सभी अधिकारियों व बीएलओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए और किसी भी पात्र मतदाता को वंचित न रहने दिया जाए। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।




