CMHO अजमेर एवं रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के सहयोग से विश्व हेपिटाइटिस डे के उपलक्ष्य में जन चेतना अभियान

VV NEWS अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
राष्ट्रीय वायरल हेपिटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम भारत सरकार के तत्वाधान में ज ला ने मेडिकल कॉलेज अजमेर द्वारा CMHO अजमेर एवं रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के सहयोग से विश्व हेपिटाइटिस डे के उपलक्ष्य में जन चेतना अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर हेपेटाइटिस क्लिनिक ज ला ने चिकित्सालय अजमेर के नोडल अधिकारी डॉ मुनेश मीना ने बताया कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज अजमेर शहर के पांच विद्यालयों में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें एच के एच स्कूल वैशाली नगर, हरि सुंदर स्कूल, स्वामी सर्वानंद स्कूल, आदर्श विद्यालय, संत कंवर राम स्कूल के कक्षा 10 से 12 के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर हेपेटाइटिस रोग के कारण एवं बचाव विषय पर पोस्टर बनाएं ।
इस कार्यक्रम में ज ला ने मेडिकल कॉलेज अजमेर के माइक्रोबायोलॉजी की विभागाअध्यक्ष डॉक्टर गीता परिहार का विशेष सहयोग रहा।
ज ला ने चिकित्सालय के NVHCP MO IC एवं क्लब अध्यक्ष डॉ ज्योत्सना चंदवानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 150 विद्यार्थीयों ने भाग लिया एवं प्रत्येक स्कूल से तीन-तीन छात्र प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के आधार पर दिनांक 28 जुलाई 2025 को विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर पुरस्कृत किए जाएंगे ।
पोस्टर प्रतियोगिता हेतु क्लब सचिव सोनिया लख्यानी, डॉक्टर जे पी नारायण, डॉ मुकेश गोयल, रोटेरियन यतीश अग्रवाल, दयाल परियानी, मधुश चौधरी, एम टी वाधवानी इत्यादि ने सहयोग किया।