बिहार अररिया: नागरिक संघर्ष समिति का जनआक्रोश मार्च 14 सितम्बर को,आगे आये व्यवसायी,प्रतिष्ठान बंद कर देंगे समर्थन

नागरिक संघर्ष समिति का जनआक्रोश मार्च 14 सितम्बर को,आगे आये व्यवसायी,प्रतिष्ठान बंद कर देंगे समर्थन

अररिया
फारबिसगंज-सहरसा बड़ी रेल लाइन परिचालन में हो रही देरी के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति 14 सितंबर को फारबिसगंज के पोस्ट ऑफिस चौक से फारबिसगंज स्टेशन तक जनाक्रोश मार्च निकालेगी।जिसको शहर के व्यवसायियों ने भी नैतिक समर्थन करने का ऐलान करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर नैतिक समर्थन देने की बात कही।इस बावत शहर के छुआपट्टी स्थित कार्यलय में पूर्व उपमुख्य पार्षद शाद अहमद की अध्य्क्षता में सोमवार को नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई।जहाँ समिति के सदस्यों ने कहा की अमान परिवर्तन को एक दशक से जायदा वक्त बीत जाने के बाद भी फारबिसगंज-सहरसा बड़ी रेल लाइन का ना चलना दुर्भाग्यपूर्ण हैं
फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन नहीं चलने से आम जनमानस में आक्रोश हैं। यह परिचालन व्यवसायिक,सामाजिक और सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है।समिति के सदस्यों ने कहा की आगामी 14 सितंबर को जनाक्रोश मार्च में शहर के सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठिनों को बंद कर अपना नैतिक समर्थन देंगे। वही समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों से अपील की हैं की वें 14 सितंबर को सुबह 10 बजे फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस से शुरू होने वाली जन आक्रोश मार्च में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज़ करवाएं।
मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के अध्य्क्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह,प्रवक्ता पवन मिश्रा, पूर्व उपमुख्य पार्षद शाद अहमद, समाजसेवी राजू अग्रवाल,वाहिद अंसारी, राहिल खान, गौरव गुप्ता इनामुल हक़, रिक्की व अन्य शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: बाइक और ऑटो की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत

Tue Sep 12 , 2023
बाइक और ऑटो की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत अररियाभरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी साह टोला के समीप यात्रियों से लदा ऑटो और बाइक में आमने सामने टक्कर में बाइक चालक के सिर में चोट लगी। सिर में चोट लगने के कारण चालक का ब्रेन हेमरेज कर […]

You May Like

advertisement