Uncategorized

नोमहला में नमाज़-ए-तरावीह में हुआ कुरआन मुकम्मल

नोमहला में नमाज़-ए-तरावीह में हुआ कुरआन मुकम्मल

हाफ़िज़ जी,इमाम साहब सहित नमाज़ियों का फूलों के हार से इस्तक़बाल

पवन कालरा (संवाददाता)

बरेली : रमज़ान पहले अशरे से दूसरे को पार करके आज तीसरे अशरे (जहन्नम से निज़ात) की शुरुआत हो रहा है,घर घर हर तरफ इबादत का दौर चल रहा हैं,रमज़ान की बरकत,मग़फ़िरत और जहन्नम से निजात के लिये दुआओं को मांगा जा रहा है अल्लाह रमज़ान की फ़ज़ीलत से अपने रोज़ेदार व परहेज़गार बन्दों की दुआएं अल्लाह कुबूल फरमाता है।इसी कड़ी में सिविल लाइन की मस्जिद नोमहला शरीफ़ में 20 रमज़ान को कुरआन मुकम्मल का जशन मनाया गया,नोमहला को दुल्हन की तरह रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया,जिसकी खूबसूरती को देखने के लिये बड़ी तादाद में लोग पहुँचे और लोगो ने फोटो सेल्फ़ी भी यादगार के लिये बनाई। मस्जिद में हाफ़िज़-ओ-क़ारी मुफ़्ती वासिफ़ रज़ा मरकज़ी ने तराबीह की नमाज़ अदा कराई और कुरआन शरीफ़ सुनाया।
नोमहला के इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाक़ी मरकज़ी ने रमज़ान की फ़ज़ीलत को बयां किया। मस्जिद के ज़िम्मेदारानो ने नमाज़ियों जानिब से हाफिज जी और इमाम साहब को तोहफों से नवाज़ा।इस मुबारक मौके पर मौलाना हसन रज़ा को भी नवाज़ा गया।
सहित बडी तादाद में नमाज़ी शामिल रहे।बरेली हज सेवा समिति के पम्मी खां वारसी ने सभी को मुबारकबाद पेश की।

इस मौके पर ई अनीस अहमद खां,मोहम्मद कसिम रज़वी,पम्मी वारसी,लकी शाह,नाज़िम कुरैशी,मोहम्मद फहीम कुरैशी,सलीम साबरी,नईम खान,साजिद,इक़बाल, नदीम कुरैशी,तस्लीम बॉस आदि सहित बड़ी तादाद में नमाज़ियों के अलावा शहर के ज़िम्मेदारान लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel