राजेन्द्र शर्मा का प्रमोशन सम्मान समारोह आयोजित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कोसली : आज मीडिया सेंटर कोसली में स्मृति वैलफेयर सोसाइटी, कोसली की तरफ से श्री राजेन्द्र शर्मा जी डीईईओ के प्रमोशन के उपलक्ष्य पर एक छोटा सा सम्मान समारोह का प्रोग्राम आयोजित किया गया और सोसायटी के सभी पदाधिकारी गण सदस्यों ने डीईईओ साहब व अन्य दूसरे क्षेत्रों में प्रतिष्ठितगण व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान डी एन भारद्वाज, अभय सिंह लम्बरदार, विजय आजाद पूर्व वाईस चेयरमैन,ब्लाक समिति, नाहड़, सुरेश सरपंच, अजय यादव, बलजीत सिंह , संजय पंच, सुदर्शन पूर्व सरपंच, श्याम सिंह सरपंच भाकली, डीएम शर्मा, अनिल भाकली, दिनेश शर्मा, सहायक बीडीओ नाहड़, कृष्ण भारद्वाज नाहड़,ओमप्रकाश डाबला पत्रकार, सतबीर पंच, अनिल पंच, डॉ.सुषमा यादव, सतबीर इन्दौरा, कपूर सिंह डीपी, नरेन्द्र पीटीआई, विनोद भारद्वाज, देवेन्द्र पत्रकार, साहिल पत्रकार, विक्की, रवि यादव, प्रेमप्रकाश, सुनील बाबू जी, बिजेंद्र, संजय, भुपेश पंच, आलोक पंच, बाबू लाल बीकेडी स्कूल, विजय जांगड़ा पूर्व ब्लाक समिति मेम्बर,अनिल भारद्वाज, अशोक यादव आदि सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।




