हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोकर नई ऊर्जा प्रदान करे- राकेश तिवारी

रायबरेली
रिपोर्टर अभय द्विवेदी
रायबरेली में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस गुरुवार को शहर के गणेश होटल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि परिषद के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुंचाकर समाज में एकजुटता और जागरूकता का भाव जगाया जाएगा। कार्यक्रम में होटल स्वामी गणेश गुप्ता और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में भागदौड़ और विचलन के बीच संगठन का दायित्व है कि हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोकर नई ऊर्जा प्रदान करे। जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि परिषद सदैव राष्ट्रहित, धर्मरक्षा और सामाजिक समरसता के लिए कार्य करती रही है। स्थापना दिवस का यह अवसर हम सभी को प्रेरित करता है कि हिंदू समाज की एकता और संगठन के उद्देश्य को और सशक्त बनाया जाए।