उपलब्ध संसाधनों के दम पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का करें प्रयास : आरडीडी

उपलब्ध संसाधनों के दम पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का करें प्रयास : आरडीडी
क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक ने किया सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण

अररिया, 23 फरवरी ।

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ विजय कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के विभिन्न वार्डों का मुआयना करते हुए उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम का जायजा लिया। अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ओपीडी सेवाएं, ओटी, प्रसव वार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण वार्डों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं की बेहतरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में वरीय चिकित्सकीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए सेवाओं की बेहतरी को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिये।

उपलब्ध संसाधनों के दम पर सेवाओं को बनायें बेहतर

स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक पूर्णिया डॉ विजय कुमार ने कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं की बेहतरी को हाल के दिनों में कारगर प्रयास किये गये हैं। बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसे लेकर हमें निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। क्षेत्रीय अपर निदेशक ने कहा कि विभागीय अधिकारी उपलब्ध संसाधनों के दम पर आम लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध करायें। इसके लिये जरूरी है कि अस्पतालों में निर्धारित रोस्टर के मुताबिक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया।

सदर अस्पताल में आई ओटी सेवा होगी जल्द बहाल
क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में बहुत जल्द आई ओटी का संचालन शुरू हो जायेगा। इससे मोतियाबिंद, कार्टेंक्स जैसे शल्य चिकित्सा के जरिये आंखों के इलाज से जुड़ी सेवाएं आम लोगों को सुलभ हो सकेगा। व्यापक पैमाने पर इसका प्रचार प्रसार कराने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया। इतना ही नहीं उन्होंने हाईड्रोसील, हॉर्निया जैसे साधारण रोगों के ऑपरेशन का इंतजाम सदर अस्पताल में सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर एकजूट प्रयास के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया।

कर्मियों की कमी को दूर करने का हो रहा प्रयास

स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण विभागीय पदों के रिक्त होने की जानकारी आरडीडी को दी। इस पर आरडीडी ने कहा कि विभाग द्वारा अधिकारी व कर्मियों के कमी की समस्या को दूर करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही उक्त पदों पर कर्मी उपलब्ध कराने का आश्वासन उन्होंने दिया। मौके पर एसीएमओ डॉ राजेश कुमार, डीआईओ डॉ मोईज, डॉ जीतेंद्र कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भू-अर्जन कैम्प में 332 किसानों को 12 करोड़ 87 लाख रू0 का भुगतान किया गया

Fri Feb 24 , 2023
भू-अर्जन कैम्प में 332 किसानों को 12 करोड़ 87 लाख रू0 का भुगतान किया गया हाजीपुर(वैशाली)सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत् एनएच-119डी के भू-अर्जन कार्यों में तेजी लाने एवं रैयतों का बकाया मुआवजा भुगतान करने के लिए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर वैशाली जिला के पातेपुर, जन्दाहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement