आज़मगढ़: वेतन और अन्य मांगो से संबंधित मंडल के विद्युत संविदाकर्मियो ने किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

वेतन और अन्य मांगो से संबंधित मंडल के विद्युत संविदाकर्मियो ने किया धरना प्रदर्शन।

7 अगस्त तक जुलाई माह का वेतन नहीं मिला तो फिर से 8 अगस्त से धरना – प्रदर्शन को होंगे बाध्य।

आजमगढ़। जिले के सिधारी स्थित हाइडिल परिसर में दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज मंडल के संविदाकर्मियो ने धरना – प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में उपस्थित तीनो जिलों के संविदाकर्मियो के धरना प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियो ने कम्पनी से वार्ता की तो आजमगढ़ व मऊ जिले के वेतन भेज दिया गया और बलिया जिले का वेतन जल्द भेजने की बात कही गई। साथ ही कम्पनी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त कर दिया गया। गौरतलब है कि कमर तोड़ महगांई के बीच वेतन दो माह से नहीं मिलने पर उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा कर्मचारियो ने सोमवार को हाइडिल स्थित मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय के सामने जोरदार हल्ला बोला, और जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगो से संबधित ज्ञापन मुख्य अभियंता वितरण अनिल नरायण सिंह को सौंपा। संविदा कर्मचारियेा के उग्र तेवर को देख अधिकारी ने कम्पनी से वार्ता कर किसी तरह आजमगढ़ व मऊ के कर्मचारियो का वेतन भेजवा दिया गया है जो की जल्द ही विद्युत संविदाकर्मियों के खाते में आ जायेगा। लेकिन बलिया जिले के कर्मचारियो का वेतन मंगलवार तक भेजे जाने आश्वासन दिया। संविदा कर्मचारी मजदूर अध्यक्ष आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह धरना संविदा कर्मचारियो का मऊ जनपद के चिरैयाकोट सब स्टेशन के एसडीओ द्वारा उत्पीड़न करने व वेतन भुगतान को लेकर किया गया था। जिसमें जल्द से जल्द सभी कर्मचारियो का वेतन दिये जाने की मांग की गई। हाला कि इस दौरान दो जिलो का वेतन भेज दिया गया जो जल्द ही खाते में आ जायेगा इसलिए धरने को स्थगित कर दिया गया। उन्होने कहा कि यदि सात अगस्त तक जुलाई माह का वेतन नहीं दिया गया तो वे एक बार फिर से आठ अगस्त से धरना प्रदर्शन करसंविदाकर्मियो ने धरना – प्रदर्शन को बाध्य होगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वाधान में नाग पंचमी महोत्सव

Mon Aug 1 , 2022
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वाधान में नाग पंचमी महोत्सव चौरसिया दिवस महासम्मेलन लखनऊ के रविंद्रालय भवन चारबाग स्टेशन के बगल में होना सुनिश्चित है कार्यक्रम की अध्यक्षता सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री गंगा प्रसाद चौरसिया कार्यक्रम संयोजक प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा श्री ऋषि चौरसिया के […]

You May Like

advertisement