ढाई वर्षीय बालक की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत ,सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल

ढाई वर्षीय बालक की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत ,सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल

✍️कन्नौज ब्यूरो
कन्नौज । हसेरन क्षेत्र के सुखसेनपुर गांव मे मंगलवार देर शाम ढाई वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। माता पिता ने अपने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। वहीं इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को भी दी गई थी 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर नहीं पहुंचे। गांव निवासी आलोक उम्र ढाई वर्ष पुत्र आशीष कुमार की बीते 4 दिन पहले पानी भरे गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। 4 माह की सबसे छोटी बहन है। माता-पिता झुग्गी झोपड़ी मे मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार दोपहर 5:00 बजे करीब झोपड़ी से करीब 100 मीटर दूरी पर बने गड्ढे में पानी भरे होने से बच्चा अचानक गिर गया। पानी में गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। 4 दिन पहले ही इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल दी गई थी। लेकिन आज तक क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर कोई भी कार्यवाही नहीं की है। ढाई वर्षीय बच्चे के माता-पिता ने जानकारी देते हुए बताया क्षेत्रीय लेखपाल भूपेंद्र दिवाकर आज तक मेरे पास नहीं आए हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल से बात की तो बताया आज दोपहर में गया था उनके घर के लोग घर पर नहीं थे। जबकि घर के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया 4 दिन से हम कोई भी कार्य करने नहीं जा रहे हैं हम अपने बच्चों के साथ घर पर ही रह रहे है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों का स्थानांतरण की नीति के विरोध में धरना जारी

Sat Jul 30 , 2022
रिर्पोट पदमाकर पाठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों का स्थानांतरण की नीति के विरोध में धरना जारी। आजमगढ़। जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में स्थानान्तरण नीति के विरोध में सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान परिषद के मंत्री सुभाष पाण्डेय ने बताया कि […]

You May Like

advertisement