“नियमित अभ्यास ही सफलता की कुंजी : डॉ. वीरेंद्र पाल

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (महिला) चैम्पियनशिप 2025-26 का शुभारंभ।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 16 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में आज अंतर महाविद्यालय कबड्डी (महिला) चैम्पियनशिप 2025-26 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेंद्र पाल ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल निदेशक प्रोफेसर दिनेश राणा ने की। पहला मुकाबला आर्य कॉलेज, पानीपत और खालसा कॉलेज, यमुनानगर के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्य कॉलेज, पानीपत ने जीत हासिल की। इसके बाद दूसरा मैच भी रोमांचक रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नियमित अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। खिलाड़ी समाज के सबसे अनुशासित व्यक्ति होते हैं, और यही अनुशासन उनकी पहचान और शान बनाता है।” उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
खेल निदेशक प्रो. दिनेश राणा ने सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ खेलों के माध्यम से नेतृत्व, टीमवर्क और आत्मविश्वास का विकास करना है।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार राजौंद, चयन समिति सदस्य डॉ. बलविंदर ढांडा, कबड्डी कोच संदीप करोड़ा, टेक्निकल ऑफिशियल नरेंद्र राणा, सुंदर दत्त, सुरेंद्र, मनीषा, साक्षी सहित विभिन्न कॉलेजों से आए टीम इंचार्ज एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।