शिब्ली नेशनल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

आजमगढ़।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 26 जनवरी, 2026 को आजमगढ़ स्थित शिब्ली नेशनल कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली को गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर की गई।
प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली द्वारा पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान टीम द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया, जिसमें उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया।
साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. अल्ताफ़ अहमद द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश, प्रयागराज का संदेश पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों का संक्षिप्त उल्लेख किया।
साथ ही प्राचार्य ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ एवं मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति एवं उत्साह के वातावरण से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी ने तिरंगा बूथ सेल्फी के साथ सामूहिक फोटो एवं सेल्फी लेकर गणतंत्र दिवस की खुशियाँ साझा कीं।
मीडिया प्रभारी
नवी हसन
शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़



