26 जनवरी कोतवाली बरेली पर गणतंत्र दिवस समारोह किया जायेगा आयोजित
प्रदीप रस्तोगी ( संवाददाता)
बरेली : 26 जनवरी को कोतवाली बरेली पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। हर साल जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से होने वाले इस प्रोग्राम में विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम होंगे। कवि सम्मेलन भी होगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ 26 जनवरी शाम 8 बजे से होगा। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एडीजी जोन श्री रमित शर्मा जी होंगे। आज शनिवार दिनांक 18 जनवरी को एंकर व एमजेपीआरयू के सहायक मीडिया प्रभारी जहीर अहमद के नेतृत्व में सर्व भारतीय समिति के पदाधिकारी पूर्व एडीएम केएन सहगल, सुरेंद्र त्यागी, शारिक खान, मनोज अरोरा ने एडीजी जोन श्री रमित शर्मा जी को प्रोग्राम का निमंत्रण पत्र देकर मुख्य अतिथि पद का सम्मान स्वीकार करने का अनुरोध किया। पदाधिकारियों ने बरेली की आम जनता से अपील की है कि गणतंत्र दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर देशभक्ति प्रोग्राम का आनंद लें।ये भारत का पहला प्रोग्राम है जो काफ़ी सालों से कोतवाली बरेली गेट पर होता आ रहा है।