Uncategorized

आजमगढ़:फंदे से लटका मिला कमरे में युवती का शव,परिजनों में मचा कोहराम

जिला संवाददाता जय शर्मा

आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत सुखम दत्त नगर मोहल्ले में संध्या उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्री श्री राम विश्वकर्मा का अपने ही घर के करकट लगे हुए कमरे में बांस के सहारे रस्सी से शनिवार की सुबह 9:00 बजे लटका हुआ शव मिला। कमरे में लगा दरवाजा अंदर से बंद था। संध्या का भाई सुजीत किसी काम से दरवाजे को खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने शोर मचाया मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। युवती कक्षा दसवीं तक पढ़ाई करके छोड़ चुकी थी उसने आत्महत्या क्यों किया इस बात की जानकारी करने में पुलिस जुटी हुई है। मृतक युवती दो भाई और दो बहन में दूसरे नंबर पर थी।
[3/5, 4:56 pm] जय शर्मा मेहनगर: आजमगढ़:घर से गायब हुई वृद्धा का 13 दिन बाद सरपत के झुंड में मिला

जिला संवाददाता जय शर्मा

आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना कोतवाली अंतर्गत लहुआ कला गांव निवासिनी धनौता उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय नरेश अपने घर से 20 अप्रैल को कहीं गायब हो गई थी। खोजबीन के बाद परिजनों द्वारा इसकी गुमसूदगी की सूचना लिखित रूप से थाने पर भी दी गई थी। शुक्रवार की शाम को घर से एक किलोमीटर दूर पोखरे के पास सरपट के झुंड में एक छत विछत कंकाल दिखाई पड़ा जिसकी सूचना पर देवगांव कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गांव वाले इकट्ठा हो गये। मौके पर पहुंचे धनौता के परिजनों ने कंकाल के पास मिले पतीली, थाली, कटोरी और गिलास तथा मौके पर पड़ी टूटी चूड़ी से पहचान अपनी मां धनौता के रूप में की। मृतका के बेटे शिवलाल ने बताया कि मां जब घर से निकली थी तो यह बर्तन उसके साथ में था। उसका दिमाग भी कुछ हल्का था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me